आदिवासी विकास परियोजना दिखावा तक सीमित-वरुण द्विवेदी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आदिवासी विकास परियोजना दिखावा तक सीमित-वरुण द्विवेदी




आदिवासी विकास परियोजना दिखावा तक सीमित-वरुण द्विवेदी



(के एस पाठक, लकी)देवसर।
आदिवासियों के सर्वांगीण विकाश के लिए संचालित एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना मात्र दिखावा तक सीमित रह गया हैं। उक्त संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वरुण द्विवेदी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा ! श्री द्विवेदी ने अपने विज्ञप्ति में कहा कि जो उपखंड देवसर में संचालित परियोजना मात्र भवन रह गया है, यहां कौन परियोजना अधिकारी है कब आते हैं? कब जाते हैं? कोई पता नहीं है? हरिजन आदिवासियों के लिए क्या योजनाऐं है संचालित यह भी किसी को पता नहीं है। पता है तो सिर्फ जर्जर भवन का जो कभी- कभी एक बाबू चपरासी दिखाई देते हैं।
श्री द्विवेदी ने कहा कि आदिवासियों के लिए हितग्राही मूलक योजनाएं जो शासन द्वारा संचालित की जाती थीं। उसका भी कोई पता नही है। वह पता भी किया जाए तो किससे किया जाए। जबकि माह में एक बार परियोजना सलाहकार की मंडल बैठक होना अनिवार्य है। लेकिन लगता है। इस परियोजना में वर्षों से कोई बैठक भी नहीं हुई है।
श्री द्विवेदी ने जिला कलेक्टर से आग्रह किया है कि देवसर में संचालित एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कार्यालय में चल रहे विकासकार्यों एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की सुध- सरेख लिया जाए। जिससे  गरीब हरिजन- आदिवासियों को उनका हक मिल सके जो भी हितग्राही पात्र हों।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ