छात्रों की परिवहन की समस्या को लेकर हुई बैठक:वैकल्पिक व्यवस्थाएं करने के लिए सीधी कलेक्टर ने दिए निर्देश
सीधी।
विभिन्न महाविद्यालयों के प्रारंभ होने तथा परीक्षाओं के संचालन के कारण छात्रों को परिवहन में होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के संचालक, बस संचालक तथा पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।
कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को परिवहन में असुविधा नहीं हो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जाए। निजी महाविद्यालयों द्वारा अपनी बसों का संचालन किया जाए तथा खाली समय में उचित शुल्क लेकर अन्य महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं की सुविधा की दृष्टि से बसों के संचालन की अनुमति दी जायेगी। निजी विद्यालय भी उक्त कार्य में अपना सहयोग कर सकेंगें। कलेक्टर श्री चौधरी ने सभी महाविद्यालयों को कक्षा संचालन तथा परीक्षा संचालन के समय को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं जिससे एक ही समय पर छात्र-छात्राओं की भीड़ नहीं हो। कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा ऑटो तथा टैक्सी ओवरलोडिंग के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले द्वारा महाविद्यालय के संचालकों को छात्र-छात्राओं को समझाईस देने के लिए कहा है। उन्होने छात्र-छात्राओं से भी अपील की है कि ऐसा कुछ नहीं करें जिससे कानून एवं व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो तथा उन्हें भविष्य में असुविधा हो। उनकी समस्याओं के प्रति प्रशासन गंभीर है और आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
0 टिप्पणियाँ