अन्न उत्सव के दिन भी उचित मूल्य की दुकानों में पड़ा रहेगा ताला,सेल्समैनों का जारी है कलम बन्द हड़ताल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अन्न उत्सव के दिन भी उचित मूल्य की दुकानों में पड़ा रहेगा ताला,सेल्समैनों का जारी है कलम बन्द हड़ताल




अन्न उत्सव के दिन भी उचित मूल्य की दुकानों में पड़ा रहेगा ताला,सेल्समैनों का जारी है कलम बन्द हड़ताल 


सीधी।

विगत 4 फरवरी से राशन विक्रेताओं द्वारा हड़ताल पर चले जाने के कारण फरवरी माह में 7 तारीख को होने वाला शासन की महत्वपूर्ण योजना "अन्नउत्सव"भी प्रभावित रहेगी ।जिससे गरीब कूपनधारी समय पर सस्ता अनाज पाने से वंचित हो जाएंगे ।ज्ञात हो राशन विक्रेता ने अपनी 3 सूत्रीय मांग को लेकर विगत 3 दिनों से विथीका भवन सीधी में धरना पर बैठे हुए हैं जहां जिले के सेल्समैनों के साथ कुसमी ब्लॉक के भी अधिकांश सेल्समैन भी शामिल हैं जो हर दिन अलग-अलग उचित मूल्य की दुकानों के सेल्समैन हड़ताल का समर्थन करने सीधी पहुँचे रहे हैं इस दौरान वीथिका भवन मे अपनी मांगों को लेकर हड़ताल के तीसरे दिन विक्रेताओं ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि हम लोगों द्वारा कई बार अपने न्यायोचित मांगों को लेकर शासन प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से ध्यानाकर्षण कराया गया  है किंतु हम लोगों को महज आश्वासन ही मिलता रहा  हमारी मांगों को आज तक नहीं सुना गया ।जिस कारण हम सब आंदोलन करने को मजबूर हैं जिससे आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा।उक्त धरना स्थल पर संगठन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह एवं फुलेल गुप्ता द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश के सभी जिलों में मध्य प्रदेश सहकारिता कर्मचारी संघ एवं पैक्स संस्था के संयुक्त आह्वान में हम सब आंदोलन में है हमें उपभोक्ताओं को हो रही असुविधा के लिए खेद है किंतु मजबूरी में जब शासन प्रशासन के द्वारा हमारी समस्याओं को नहीं सुना गया तब हम सब को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा हमें जब तक शासकीय कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया जाता एवं POS मशीन की विसंगति को दूर नहीं किया जाता तब तक हम सब काम पर नहीं लौटेंगे ।उक्त अनिश्चित कालीन हड़ताल में आज शनिवार को अजीत सिंह ,राम शिरोमणि जायसवाल ,दयाशंकर तिवारी ,अंजनी जायसवाल ,अजय कुमार सिंह ,कौशल प्रसाद वर्मा, सुख सागर पटेल, प्रदेश सिंह ,पुष्पराज सिंह, अवध नारायण सिंह ,मोतीलाल जायसवाल, राजू सिंह ,रमेश सिंह ,सुरेश पाल सिंह ,राधेश्याम चतुर्वेदी, सहित सैकड़ों की संख्या में सहकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ