बस हादसा: तीसरे दिन भी जारी रहा सर्च ऑपरेशन
सीधी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बस दुर्घटना पीड़ितों को सांत्वना देने के बाद सीधी में आयोजित बैठक में राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा की थी। समीक्षा बैठक में उन्होंने दुर्घटना में लापता व्यक्तियों की नहर सुरंग में खोज कराने के लिये प्रदेश के मुख्य सचिव को निर्देश दिये थे।
सीधी में 16 फरवरी को भीषण बस दुर्घटना में 51 व्यक्तियों की दुखद मौत हो गई। दुर्घटना में कुछ व्यक्तियों के अभी भी लापता होने की आशंका है। एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ का दल एवं पुलिस होमगार्ड के जवान लगातार राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। नहर का पानी तीन किलोमीटर से अधिक लम्बी सुरंग से रीवा जिले की ओर जाता है। भूमिगत सुरंग में बचाव कार्य के लिये भारतीय सेना की मदद ली जा रही है। बचाव कार्य के लिये प्रयागराज से 19 इंजीनियरिंग रेजीमेंट के मेजर जीतेश मदद के लिए दुर्घटना स्थल पहुंचे हैं। उनके द्वारा स्थानीय बचाव दल को भूमिगत सुरंग में बचाव कार्य में सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत तथा अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली द्वारा मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य की सतत निगरानी की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ