शराब पीकर स्कूल पहुंचा शिक्षक :ऑफिस रूम में जमीन पर पड़ा रहा, सोसल मीडिया में वीडियो हो रहा वायरल
मंदसौर।
अगर शिक्षक ही नशे में धुत होकर विद्यालय जाए तो वह स्कूलों के बच्चों को क्या संस्कार सिखाएगा, वही नशे में लिप्त होकर स्कूल में जाकर जमीन पर पड़ा रहे तो बच्चों पर क्या असर पड़ेगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसी ही घटना मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से आ रही है जहां एक सोसल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमे एक शिक्षक नशे में धुत होकर स्कूल आया और ऑफिस में जाकर जमीन पर लेट गया। इसके बाद वह काफी देर तक नहीं उठा। जब वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने लगी तो जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य से जांच रिपोर्ट मांगी है। "India news24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता" जांच प्रभावित ना हो इसलिए शिक्षक को सस्पेंड करके किसी दूसरी जगह अटैच नहीं किया गया है।
मामला मंदसौर जिले के शामगढ़ ब्लॉक से सामने आया, जहां डाबला गुर्जर गांव के शासकीय माध्यमिक विद्यालय का शिक्षक बेसुध पड़ा मिला। शिक्षक का नाम श्यामसुंदर बताया गया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया है। इस मामले में जब पत्रकारों ने आला अधिकारियों से सवाल करना शुरू किया तो जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य से मामले की जांच रिपोर्ट मांग ली।
इस वीडियो को लेकर पूरे जिले में तरह-तरह की बातें हो रही हैं। लॉकडाउन के बाद बड़ी मुश्किल से स्कूल खुले हैं और फिर इस तरह की वीडियो बोर्ड परीक्षाओं के पहले सामने आने से शिक्षा विभाग के सिस्टम पर सवाल उठ रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक जिला शिक्षा अधिकारी वीडियो वाले शिक्षा को बचाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। मंदसौर कलेक्टर की ओर से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है।
0 टिप्पणियाँ