सोने के भाव मे भारी गिरावट, जानिए सोना चांदी की ताजा कीमत
नई दिल्ली :
सोने-चांदी के भावों में लगातार गिरावट हो रही है। पिछले कई दिनों से लगातार सोने के भाव गिर रहे हैं। फिलहाल सोने 46,000 रुपए के प्रति 10 ग्राम के आस पास ट्रेड कर रहा है।
इस हफ्ते सोना अबतक 1200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है। चांदी भी हफ्ते भर में 2500 रुपये प्रति किलो तक टूट चुकी है। इस गिरावट के बाद सोने के दाम 8 माह के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए, जबकि चांदी वायदा 1 फीसदी गिरकर 68,479 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
इस हफ्ते से अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को भी सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली।
शुक्रवार को सोना 239 रुपये की गिरावट के साथ 45,568 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पहले गुरुवार को सोने का मूल्य 45,807 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इससे पहले बुधवरा को सोने 46,187 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इससे पिछले मंगलवार को सोने का 46,819 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं सोमवार को सोना 46,909 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
वहीं शुक्रवार को चांदी की कीमत में भी भारी गिरावट देखने को मिली। दिल्ली में चांदी की कीमत 723 रुपये की भाव कमी के साथ 67,370 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। जबकि गुरुवार को चांदी की कीमत 68,093 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। वहीं बुधवार को चांदी की कीमत 68,255 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी। मंगलवार को चांदी 69,513 रुपये प्रति किलोग्राम थी। सोमवार को चांदी 69,435 रुपये प्रति किलो था।
0 टिप्पणियाँ