कृषि पंप की बकाया राशि ना जमा करने पर बिजली विभाग ने काटा था कनेक्शन, विद्युत कर्मचारी के ऊपर उपभोक्ता ने डाला पेट्रोल
सीधी।
मध्य प्रदेश में कर्मचारी एवं अधिकारियों को विद्युत बिल बकाया राशि वसूलने के लिए लगातार कह रही है। जिस पर अधिकारी, कर्मचारी बकाया राशि वसूलने जैसे ही क्षेत्र में जाते हैं तो कोई न कोई विवाद अक्सर खड़ा हो जाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमिलिया डीसी अंतर्गत ग्राम सजवानी निवासी बसंत लाल द्विवेदी पिता अयोध्या प्रसाद द्विवेदी सजवानी खुर्द के घर में कृषि पंप का बिल बकाया लगभग 56,249 रुपए बकाया था, विद्युत विभाग द्वारा संबंधित देयक को जमा करने को कई बार कहा गया परंतु जमा न करने पर आज अमिलिया कनिष्ठ अभियंता द्वारा अपनी टीम के रामजी शुक्ला, शुभम प्रसाद पटेल, अशोक कुमार पटेल, बृजेंद्र प्रजापति, श्रमिक बृजेंद्र कुमार पटेल, रितेश कुमार कुशवाहा के साथ बिजली बिल वसूलने जब पहुंचे तो उपभोक्ता द्वारा उस देयक का भुगतान जमा ना किए जाने पर उनका विद्युत कनेक्शन दोपहर 2 बजे के आसपास पोल से काटकर तार जप्त किया गया जो लगभग 100 मीटर के आस पास 3 फेस का था।
इस कार्रवाई के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी जैसे ही कनेक्शन काटकर वापस अपने कार्यालय पहुंचे उसके कुछ देर बाद ही विद्युत उपभोक्ता सजवानी निवासी बसंत लाल द्विवेदी बिजली ऑफिस पहुंच गए और पेट्रोल से भरा बोतल एक विद्युत कर्मचारी के उड़लते हुए उसे जलाने का प्रयास किया। जिसकी सूचना विद्युत अधिकारी द्वारा तत्काल पुलिस अमिलिया को दी गई घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और बसंत लाल द्विवेदी को पकड़ कर थाने ले गई।
बताते चलें कि इस पूरे मामले की शिकायत विद्युत विभाग के अमिलिया कनिष्ठ अभियंता द्वारा लिखित पत्र में थाना प्रभारी अमिलिया को दी गई है। फिलहाल यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि पूरा मामला आखिर में है क्या ?
0 टिप्पणियाँ