पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने कुसमी ,देवरी गाँव पहुँची सीधी सांसद रीती पाठक

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने कुसमी ,देवरी गाँव पहुँची सीधी सांसद रीती पाठक



पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने कुसमी ,देवरी गाँव पहुँची सीधी सांसद रीती पाठक


धौहनी विधायक,जनपद अध्यक्ष ,जिला मंत्री,मंडल अध्यक्ष ,सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद

 
(संतोष तिवारी)सीधी।

जिले के रामपुर थाना अंतर्गत सरदा-पटना ग्राम स्तिथ बाणसागर नहर में बीते 16 फरवरी मंगलवार को  यात्रियों से भरी बस के अनियंत्रित होकर गिरने एवम पानी मे डूबने से आधा सैकड़ा यात्रियों की मौत हो गयी थी उसी यात्री बस में कुसमी ब्लॉक से भी दो परिवारों के 6 लोग बस में सवार थे जिनकी मौत हो गयी थी जिनमे 4 मृतक  कुसमी गाँव के यादव परिवार थे  और 2 मृतक भुईमाण के देवरी गाँव के थे हादसे में मृतक परिवारों के घर कुसमी,जूरी मे यादव परिवार,और देवरी गाँव के पनिका परिवार के घरों घर तक सांसद पहुँची सांसद को देख  पीड़ित परिवारो के सदस्य बिलख उठे सांसद रीती पाठक ने शोक संतप्त मे डूबे रोते-बिलखते पीड़ित परिजनों से मिलकर उनको धैर्य एवम ढाढ़स बंधाते हुए शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रधांजलि दीं।इस दौरान धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम ,जनपद अध्यक्ष हीराबाई सिंह,भा ज पा जिला मंत्री इन्द्रप्रकाश गुप्ता(छोटे),युवा नेता दिलशरण सिंह,मंडल अध्यक्ष कुसमी रामानुज पनाड़िया,मड़वास मंडल अध्यक्ष कृष्णलाल पयासी(छोटू),पूर्व मंडल अध्यक्ष कुसमी भानूप्रताप सिंह ,मड़वास कमलेश्वर तिवारी,वरिष्ठ भा ज पा नेता अखिलेश पांडेय,महामन्त्री राजकुमार तिवारी एस डी एम आर के सिन्हा,मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुसमी एस एन द्विवेदी,सहित अन्य लोग उपस्तिथ थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ