सीधी:हर खेत को पानी हर हाथ को काम, यही है मनरेगा का पैगाम- रक्षामंत्री श्री सिंह
जलाभिषेकम कार्यक्रम में जिले की 348 संरचनाओं का हुआ लोकार्पण
सीधी।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम मप्र एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-वाटरशेड द्वारा निर्मित जल संरचनाओं का वर्चुअल लोकार्पण केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को किया गया । इस दौरान प्रदेश भर में वर्ष 2020-21 में महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-वाटरशेड द्वारा निर्मित पूर्णं 57000 से अधिक जल संरचनाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया गया जिसमें सीधी जिले की 348 संरचनाएं भी सम्मिलित थी।
लोकार्पण करते हुए रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हर खेत को पानी हर हाथ को काम देने का उद्देश्य महात्मा गाँधी नरेगा ने किया है। मध्यप्रदेश में मनरेगा के सफल कार्य राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुए हैं। कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मनरेगा की तारीफ करते हुए कहा कि आपदा में रोजगार का अवसर इस योजना ने दिया जो अनुपम है। दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र को रोजगार पहुचाने वाली योजना मनरेगा है।
सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमे उपस्थित ग्राम वासियों ने जीवंत प्रसारण को वेब कास्ट के माध्यम से देखा ।
0 टिप्पणियाँ