ओवरलोड वाहनों की जांच करने सड़क पर उतरे,एसडीओपी,टीआई, पुलिस ने तीन बस, छः ट्रक, एक पिकअप और 4 टैक्सियों को जब्त कर की कार्यवाही
देवसर- नगर के नेशनल हाईवे से चलने वाली वाहनों तथा अन्य विभिन्न मार्गो पर दौड़ रही टैक्सियों को विशेष सघन चेकिंग अभियान शुक्रवार को चलाया गया। बघवार में बाणसागर विगत दिनों बस हादसे को लेकर जिला पुलिस के साथ-साथ प्रदेश में हलचल मचा चुकी है जो इस हादसे से सबक लेते हुए , रीवा आईजी उमेश जोगा तथा जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीणा व पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह के आदेशानुसार आज देवसर एसडीओपी आसुतोष द्विवेदी व थाना प्रभारी निरीक्षक नेहरू सिंह खंडाते ने अपने जियावन पुलिस बल के साथ नगर हाइवे से लेकर शहर के विभिन्न मार्गो में चेकिंग अभियान लगाकर ओवर लोडेड यात्री बसों व अन्य वाहनों का जांच किया गया जहां कुछ वाहनों के परमिट नहीं पाएंगे जहां उन्हें जब्त कर उन पर मोटर व्हीकल एक्ट व चलानी कार्रवाई की गई है। वही कुल 3 बसों, 6 ट्रकों, 1 पिकप, तथा 4 टैक्सियों तथा अन्य कई वाहनों के खिलाफ चलानी कार्यवाही करते हुए 10 हजार रुपये का राजस्व वसूला गया है।
वही एसडीओपी व नगर निरीक्षक का कहना रहा कि चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा।आज जियावन पुलिस के द्वारा जियावन चौराहा , कर्थुआ , सजहर, एवं थाना के सामने अभियान चलाया गया और बस स्टैंड में वाहनों का निरीक्षण किया गया हैं। और उन्हें हिदायतें भी दी गई कि नियम के अनुरूप ही गाड़ियां संचालन हो और क्षमता से अधिक सवारियों का परिचालन ना करें अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।
वही आज एसडीओपी के कड़े रुख को देखते हुए नगर में हड़कंप सा मच गया वाहनों के चक्के थम गए और इस अपील को सवारी भी सुन सुनकर उत्साहित हुए समर्थन किया।
टैक्सियों के खंगाले कागजात:-
यात्री बसों के साथ-साथ शहर में संचालित अवैध ट्रैक्सियों पर भी कार्यवाई की गई जहा टैक्सियों चालकों में हड़कंप सा मच गया और अपनी अपनी पक्षियों को लेकर भागते नजर आए। और पुलिस के द्वारा वाहनों के रजिस्ट्रेशन फिटनेस एवं परमिट की जांच के अलावा अन्य दस्तावेजों को खंगाला गया जहां कई मात्रा टैक्सियों का बगैर परमिट होना पाया गया उन पर भी संभव कार्रवाई की गई।
0 टिप्पणियाँ