अस्पताल की लिफ्ट टूटने से बाल बाल बचे पूर्व मुख्यमंत्री, काफी मशक्कत के बाद निकाला गया
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को इंदौर के डीएनएस अस्पताल पहुंचे। यहां वे पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल की तबियत देखने पहुंचे थे। लेकिन यहां पूर्व सीएम समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता हादसे के शिकार होते-होते बच गए।
दरअसल जब पूर्व सीएम कमलनाथ पहुंचे तो वे लिफ्ट से जा रहे थे। उनके साथ विधायक सज्जन वर्मा, जीतू पटवारी, विशाल पटेल भी लिफ्ट में मौजूद थे। लिफ्ट ओवरलोडिंग के चलते नीचे गिर गई। Lift में धूल और धुएं का गुबार भरा गया, लिफ्ट के दरवाजे लॉक हो गए और करीब 10 से 15 मिनट बाद बमुश्किल औज़ार ढूंढ कर लिफ्ट का लॉक खोला गया।
हालांकि किसी को भी चोटें नहीं आयी। हादसे की जांच के आदेश दिए गए।
बताया जाता है कि अस्पताल की लिफ्ट करीब 12 फीट ऊंचाई से गिरी। वहीं डीएनएस अस्पताल प्रबंधन के ध्रुव संघवी ने बताया कि लिफ्ट में मैं भी था, किसी को चोट नहीं आई। लिफ्ट थोड़ी नीचे बैठ गई। हमने अस्पताल में नई लिफ्ट लगवाई है। हालांकि खासी मशक्कत के बाद कमल नाथ को निकाला गया
इंदौर में चल रहे कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन में प्रदेशभर के पार्टी नेता जुटे हुए हैं। इसी दौरान पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल इंदौर के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिली थी। उनका हालचाल जानने पूर्व CM कमलनाथ, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और जीतू पटवारी कई नेताओं के साथ रविवार को दोपहर 4 बजे DNS अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल की दूसरी मंजिल पर जाने के लिए सभी नेता लिफ्ट में सवार हुए थे, लेकिन लिफ्ट थोड़ी ऊंचाई तक जाकर नीचे गिर गई।
मजिस्ट्रियल जांच के आदेश:-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार कलेक्टर द्वारा DNS हास्पिटल में लिफ़्ट दुर्घटना की जांच कराई जाएगी। कलेक्टर मनीष सिंह ने DNS हास्पिटल में लिफ़्ट की ख़राबी और दुर्घटना पर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर द्वारा ADM मुख्यालय हिमांशु चंद्र को जांच के लिए आदेशित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ