सीधी जिला अस्पताल सर्जन ने सर्जरी से महिला की बचाई जान
सीधी।
जिला चकित्सालय सीधी में विगत रविवार दिनांक 7 फरवरी को एक महिला को गंभीर अवस्था में परिजनों द्वारा लाया गया था । उक्त महिला जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सतनरा गांव की निवासी है। रविवार को बैल के मारने से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। जख्मी महिला ममता पाल 23 वर्ष बतायी गयी हैं। आनन-फानन में परिजनों द्वारा महिला को जख्मी हालत में इलाज के लिए सीधी जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि उक्त महिला के पेट में बैल के सींग से गंभीर चोट लगी और पर फट जाने से आत जैसे अंदरुनी अंग बाहर निकल गए थे। साथ ही रक्त स्राव होने से गंभीर महिला की हालत बिगड़ती जा रही थी। काफी अंदरूनी चोटें भी आयी थी। अचेत अवस्था में महिला को इलाज हेतु जिला अस्पताल इमरजेंसी में लाया गया, जहां स्त्री रोग विसेषज्ञ डॉ मंजू सिंह द्वारा देखा गया एवं आंतों के बाहर आने के कारण एमरजेंसी आपरेशन की स्थिति बताई गई । सिविल सर्जन के द्वारा में ब्लड की उपलब्धता कराई गई और इमरजेंसी में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मंजू सिंह, सर्जरी विभाग से डॉ. आलोक दुबे एवं निशचेतना विशेषज्ञ डॉ. बासु खरे की टीम के द्वारा सफल आपरेशन किया गया, मरीज की स्थिति अब खतरे से बाहर है । इस सफल ऑपरेशन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मिश्रा द्वारा सिविल सर्जन एवं सर्जरी विशेषज्ञ डॉ आलोक दुबे को उनकी टीम सहित सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ