मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुसमी एस एन द्विवेदी की उपस्तिथी में समीक्षा बैठक सम्पन्न
संतोष तिवारी,सीधी।
निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर बीते बुधवार को जनपद पंचायत सभागार में कुसमी जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी,अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुँवर सिंह आजाद,आर ई एस एस डी ओ आर बी नागर,उपयंत्री अनित दीपंकर,राजेन्द्र नर्रे ,सुदेश अग्रवाल जनपद के वरिष्ठ लेखाधिकारी पंकज मिश्रा,जे पी झारिया ,आवास अधिकारी अर्जुन सिंह चौहान की विशेष उपस्तिथी में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई बैठक में सी एम हेल्फ़ लाइन,प्रधानमंत्री आवास के जियो टैग ,एवम रजिस्ट्रेशन वर्ष 2017-18 के मनरेगा कार्यों की सी सी एवम अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई सी ई ओ द्विवेदी ने कहा कि अगर किसी भी निधि,परियोजना के अपूर्ण कार्य मिले तो कार्यवाही के साथ आपके खाते से रिकवरी की जाएगी कार्यो का मूल्यांकन तत्काल उपयंत्री दें सी .एम हेल्पलाइन की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए हल करने के निर्देश दिए , इस दौरान सी ई ओ श्री द्विवेदी ने 2017-18 मे हुए मनरेगा कार्यों की समीक्षा के साथ जानकारी ली गयी उक्त समीक्षा बैठक में जनपद स्टाप मे वरिष्ठ लेखाधिकारी पंकज मिश्रा, जे पी झारिया,अखिलेश पांडेय,सचिव रोजगार सहायकों में विपिन सिंह,बी के शुक्ला,मोतीलाल गुप्ता,रामभद्र शुक्ला,के पी सिंह,सीता सिंह ,हर्षनारायण सिंह रिंकू,रामभरत जायसवाल, शिवमूरत द्विवेदी, राजकुमार मिश्रा,संतोष पनिका,राजकुमार गुप्ता,शिवप्रसाद यादव,के के द्विवेदी,बंशबहादुर सिंह राघवेंद्र यादव,शिवपूजन शुक्ला,रूपवती मिश्रा,वंशगोपाल यादव,श्रीकांत शुक्ला,शत्रुघ्न जायसवाल, नागेंद्र जायसवाल, दीपक मिश्रा,दिलीप सोंधिया,लछ्मी भूषण गुप्ता,छोटेलाल भुर्तिया,राजेश मिश्रा,मनोज यादव ,सूर्यभान यादव,सहित पी सी ओ,उपयंत्री एवम अन्य सचिव रोजगार सहायक उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ