परिवहन विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों और बस मालिकों को भेजा जाए जेल-सुधांशु द्विवेदी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

परिवहन विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों और बस मालिकों को भेजा जाए जेल-सुधांशु द्विवेदी



परिवहन विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों  और बस मालिकों को  भेजा जाए जेल:-सुधांशु द्विवेदी

जांच पड़ताल की  रस्म अदायगी  और आडंबर  बंद करें मुख्यमंत्री 

भोपाल
 सुविख्यात चिंतक एवं अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुधांशु द्विवेदी ने मध्य प्रदेश के सीधी जिले में  हुई भयंकर बस दुर्घटना के मद्देनजर प्रदेश के परिवहन महकमे पर तीखा हमला बोला है। उनका कहना है कि बाणसागर नहर में जो बस हादसा हुआ और उस में 50 से अधिक लोगों की मौत हुई, इस हादसे के लिए भ्रष्ट और संवेदनहीन कारिंदे पूरी तरह जिम्मेदार हैं। जिन्हें चुन चुन कर उनकी जवाबदेही तय करते हुए जेल भेजा जाना चाहिए। श्री दिवेदी ने कहा है कि बस हादसे से जुड़ा हुआ यह पूरा प्रकरण पुलिस को सौंपा जाए। रीवा आईजी उमेश जोगा दस्यु उन्मूलन मामलों के विशेषज्ञ हैं। ऐसे में श्री जोगा और शहडोल आईजी जी जनार्दन के संयुक्त नेतृत्व में परिवहन विभाग के दस्युओं अर्थात डकैतों के खिलाफ विंध्य क्षेत्र में एक प्रभावी एवं व्यापक अभियान चलाया जाए। परिवहन विभाग के  भ्रष्ट अधिकारियों  एवं लोगों की जिंदगी दांव पर लगाकर पैसा कमाने के लालची बस मालिकों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जाए। कोर्ट से उन सभी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। ऐसे किसी भी भयानक हादसे के बाद मध्य प्रदेश के  मुख्यमंत्री  द्वारा जांच पड़ताल की रस्म अदायगी एवं आडंबर से कोई परिणाम सामने नहीं आने वाला है। समस्या का समाधान सिर्फ प्रभावी पुलिस कार्यवाही और न्यायिक दखल से ही हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ