कुसमी वनांचल के पार्क परिक्षेत्र मोहन के बीट सेमरा में किया गया गिद्ध गणना
संयुक्त संचालक द्वारा वन्यप्राणी सुरक्षा एवम प्रबंधन का लिया गया जायजा)--------–-----
(संतोष तिवारी) सीधी।
मध्य प्रदेश शासन वन विभाग द्वारा बीते 7 फरवरी रविवार को पूरे प्रदेश में एक साथ एक समय पर गिद्ध गणना का आयोजन सभी वन मण्डल में आयोजित किया गया जहाँ गिद्ध गणना को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए संयुक्त संचालक संजय टाईगर रिजर्व सीधी श्री अब्दुल अलीम अंशारी भारतीय वन सेवा द्वारा पार्क परिक्षेत्र मोहन के बीट सेमरा में छोटेलाल कोल परिक्षेत्र अधिकारी मोहन, गोविन्द प्रसाद विश्वकर्मा प्रभारी परिक्षेत्र सहायक सेमरा, एवं सुरक्षा श्रमिकों के साथ गिद्ध गणना का कार्य सुबह से ही किए। गणना के दौरान देशी गिद्ध बहुतायत संख्या में देखने को मिली ।इसके उपरांत संयुक्त संचालक संजय टाईगर रिजर्व सीधी द्वारा वन भृमण कर वन क्षेत्र में वन प्राणी सुरक्षा व प्रवंधन का जायजा भी लिया गया। वन क्षेत्र के मैदानी वन अमले से वन सुरक्षा प्रवंधन में आ रही समस्याओं से रूबरू हो कर संयुक्त संचालक ने शासन द्वारा हर संभव प्रयास कर मदद दिलाये जाने का भरोसा दिला कर वन कर्मचारियों का मनोबल भी बढ़ाया । अग्नि सीजन के प्रारंभ होने पर संयुक्त संचालक द्वारा ईको विकास समितियों की बैठक आयोजित कर ग्राम वासियों एवं पालतू मवेशियों के चरवाहों से चर्चा कर वन क्षेत्र में आग न लगने पाए की समझाइश देने के निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ