सीधी कलेक्टर ने किया सिलाई सेन्टरों का भ्रमण
सीधी।
म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2021-21 में निःशुल्क गणवेश प्रदाय योजना अन्तर्गत म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह के माध्यम से गणवेश प्रदाय का कार्य किया जा रहा है। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा वर्तमान में सिलाई सेंन्टरों में गणवेश सिलाई का कार्य किया जा रहा है।
समूहों द्वारा किये जा रहे गणवेश सिलाई के कार्यों के निरीक्षण शुक्रवार को कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा विकासखण्ड सीधी के ग्राम बरम्बाबा, जमोडी, बरिगवॉ एवं टीकटकला में चल रहें सिलाई सेन्टरों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर द्वारा सिलाई किये जा रहे गणवेशों की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के दौरान स्वयं सहायता समूहों से सिलाई कार्य के बारे में चर्चा की गई तथा उनकों गणवेश सिलाई हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये गणवेश सिलाई का कार्य स्वयं सहायता समूहों द्वारा गुणवत्ता एवं समय सीमा में पूर्ण किये जाये तथा सिलाई पूर्ण किये जा चुके गणवेशो को समारोह पूर्वक वितरण कराये जाने के निर्देश दिये।
समूह सदस्यों द्वारा किये जा रहे गणवेश सिलाई के कार्या के साथ कृषि, पशुपालन, लघु उद्यमिता गतिविधी, स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण उपरान्त आय मूलक गतिविधियों से जुडने के निर्देश दिये गये तथा प्रत्येक समूह सदस्यों को कम से कम तीन गतिविधि से जुडने हेतु आवश्यक कदम उठाये जाने के निर्देश दिये गये जिससे प्रत्येक स्वयं सहायता समूह सदस्य गरीबी से बाहर आ सके तथा परिवार का भरण पोषण एवं शिक्षा की समुचित व्यवस्था स्वयं कर सके इस हेतु स्वयं सहायता समूहों को निरंतर प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन हेतु संकुल नोडल अमरनाथ यादव, अनामिका तिवारी, राम सिंह एवं मनोज मिश्रा को निर्देशित किया गया। भ्रमण के दौरान जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र के. एम. द्विवेदी, सहायक परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र अरूण सिह चौहान, डीपीएम म.प्र. डे.रा.ग्रा.आ.मि. जिला सीधी से संजय चौरसिया तथा जिला स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ