शिवसेना ने चिटफंड कंपनी साईं प्रकाश के खिलाफ रीवा आईजी के नाम सौंपा ज्ञापन
सीधी।
शिवसेना जिला इकाई द्वारा चिटफंड कंपनी साईं प्रकाश प्रॉपर्टीज डेवलपमेंट लिमिटेड के खिलाफ रीवा आईजी के नाम जिला एसपी से मुलाकात कर कंपनी के समस्त कोर कमेटी के मालिकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है।
शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी दी कि जिले में कई ऐसी कंपनियां हैं जो गरीब जनता को पैसे डबल कर देने का लालच देकर मूर्ख बनाकर करोड़ों अरबों रुपए लूट कर भाग गए जिसमें इसके पूर्व भी शिवसेना द्वारा कई कंपनियों के खिलाफ शिकायत की गई एवं जनता का पैसा वापस करवाने की मांग की गई। आज शिवसेना द्वारा साईं प्रकाश डेवलपमेंट लिमिटेड कंपनी के मालिक पुष्पेंद्र सिंह बघेल, पुष्पांजलि सिंह बघेल, रणविजय सिंह बघेल सहित और भी कंपनी के जो कोर कमेटी में कंपनी के मालिक हैं उन सब के ऊपर कार्यवाही की मांग कर गरीब जनता का पैसा वापस दिलवाने की मांग जिसमें आज उसी कंपनी में काम करने वाले एजेंटों के साथ जिला एसपी कार्यालय पहुंच कर की गई। जिसमें एजेंटों द्वारा यह भी शिकायत की गई कि इस कंपनी के जो कोर कमेटी के और भी मालिक हैं आज भी जनता का पैसा हनन करके करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी खरीद रखे हैं और हम जैसे एजेंटों को जनता अपने पैसे को लेकर तरह-तरह की धमकियां दे रही हैं। ऐसे हालात में कंपनी के और भी जो मालिक जो खुलेआम आज भी घूम रहे हैं उनके ऊपर भी कार्यवाही कर उनकी प्रॉपर्टी सीज की जाए एवं जनता का पैसा वापस दिलवाया जाए।
इस बीच युवा कोषाध्यक्ष लाला वर्मा सहित कंपनी के एजेंट राम लखन यादव, प्रदीप कुमार नामदेव, अवधेश प्रताप सिंह, मोहन लाल कुशवाहा, पिंटू रावत, गौतम प्रसाद कुशवाहा, राम नगीने कुशवाहा, जगदीश कुशवाहा, राम नरेश यादव मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ