यातायात प्रभारी ने वाहन स्वामियों के साथ की बैठक:चार पहिया वाहनों को सुरक्षित बनाने जीपीएस लगवाने की अपील
सीधी।
वाहनों को मनमर्जी से कहीं भी भगाने वाले ड्राईवरों पर नकेल कसने के लिए वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम इंस्टाल करवाने वाहन स्वामियों से यातायात प्रभारी एसपी शुक्ला ने अपील की है। श्री शुक्ला ने वाहन मालिकों से बताया कि इससे अब ड्राइवरों की मनमर्जी तो रुकेगी साथ ही वाहन स्वामियों को भी आर्थिक हानि नहीं होगी। श्री शुक्ला ने बताया कि जीपीएस सिस्टम के लगने से वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा सकती है। वाहनों में ट्रैकिंग सिस्टम लगे होने से कौन सा वाहन किस क्षेत्र में हैं इसकी जानकारी तुरंत मिल सकेगी। इससे किसी क्षेत्र में यदि किसी वाहन की आवश्यकता होगी तो उसे जल्द पहुंचाया जा सकेगा। आपदा की घड़ी में भी जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम से काफी फायदा मिलेगा। ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम को इंस्टाल करने से किसी भी चीज की पोजीशन का सटीक ब्योरा रखा जा सकता है। वाहनों में लगे जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम की वजह से कौन सा वाहन कहां स्थित है। उसके बारे में पता लगाया जा सकता है और इसका रिकार्ड रखा जा सकता है। इसके अलावा वाहनों के खराब होने या दुर्घटना की स्थिति में भी उसकी सही पोजीशन का कंट्रोल रूम में स्थित मॉनिटर में देखकर उसके तक पहुंचने में आसानी होती है। इस दौरान जीपीएस सुरक्षा के जिला डिस्ट््रीब्यूटर रवी शुक्ला ने वाहन स्वामियों के इसके फायदे बताते हुए कहा कि इसके अनको फायदे होते है। अगर चोरो द्वारा गाड़ी चोरी की जाती है तो अपने मोबाईल से बंद कर देने पर गाड़ी अपने स्थान पर ही रूक जायेगी। इस दौरान यातायात पुलिसकर्मियों के साथ,बस ऑनर्स,आटो आनर्स के साथ-साथ जीपीएस सुरक्षा के मालिक दिलीप ठाकुर के साथ कर्मचारी मौजूद रहे।
जीपीएस सिस्टम लगने से होगा लाभ:-
जीपीएस सिस्टम लगने से एक तो वाहनों की वास्तविक पोजीशन का हर वक्त रिकार्ड रखा जा सकेगा और इससे ड्राईवर बहाने भी नहीं लगा सकेंगे। इसके अलावा जो वाहन चालक वाहनों का प्रयोग बहाना मारकर अपने निजी कार्यों के लिए करते हैं, वे ऐसा नहीं कर सकेंगे क्योंकि ऐसा करने पर उनकी स्थिति के बारे में पता चल जाएगा। लॉग बुक में गलत एंट्री करने पर पकड़े जाने की संभावनाएं अधिक रहेंगी। इससे कुल मिलाकर वाहन स्वामियों को लाभ पहुंचेगा क्योंकि ड्राईवरों की मनमर्जी पर रोक लगेगी।
0 टिप्पणियाँ