बस एसोशिएशन के साथ बैठक सम्पन्न:बसों के संचालन में निर्धारित नियमों तथा सुरक्षा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बस एसोशिएशन के साथ बैठक सम्पन्न:बसों के संचालन में निर्धारित नियमों तथा सुरक्षा



बस एसोशिएशन के साथ बैठक सम्पन्न:बसों के संचालन में निर्धारित नियमों तथा सुरक्षा

सीधी।

     कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत की उपस्थित में जिले के बस एसोशिएशन के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा बसों का संचालन निर्धारित नियमों तथा सुरक्षा मापदण्डों का पालन करते हुए करने के निर्देश दिए हैं। 

  कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि गत 16 फरवरी को बस दुर्घटना के कारण 53 लोगों की जानें गयी हैं जो अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण एवं खेदजनक है। ऐसी दुर्घटनाएं दुबारा नहीं हो इसके लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाने आवश्यक है। कलेक्टर श्री चौधरी ने बताया कि शासन द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जायेगा तथा उनके उल्लंघन पर कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। बसों का संचालन करते समय उसमें सवार जिन्दगियों की सुरक्षा हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है जिसका पालन सुनिश्चित किया जाए।

  पुलिस अधीक्षक श्री कुमावत ने कहा कि इस बड़ी दुर्घटना से हम सबको सबक लेने की आवश्यकता है। उन्होने बसों के संचालन के पूर्व सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ-साथ वाहन की स्थिति जांचने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने वाहन चालकों के नियमित परीक्षण के निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित करें कि वह व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ्य हो। उन्होने सभी नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा है।

  अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने बसों को उनके निर्धारित रूट तथा निर्धारित क्षमता के साथ संचालन के लिए ही कहा है। 

  डिप्टी कमिश्नर परिवहन अरूण कुमार सिंह ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा जारी निर्देशों तथा परमिट की शर्तों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की नियमित जांच की जायेगी तथा कमी पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

  बैठक में एसडीएम गोपद बनास नीलांबर मिश्रा, आरटीओ मनीष त्रिपाठी सहित बस एसोशिएशन के सदस्य उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ