स्वर्गीय कुंवर अर्जुन सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री के मुख्य आतिथ्य में
उम्मीद की नई किरण है यह प्रतियोगिता
सीधी।
आज राष्ट्र नायक कु.अर्जुन सिंह दाऊ साहेब स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट मोहिनी देवी स्टेडियम चुरहट में दिनांक 15.02.2021 भव्य शुभारंभ में मुख्य अतिथि अर्जून ब्रिगेड के संभागीय संयोजक और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री आदरणीय ज्ञान सिंह जी, जिला पंचायत उपाध्यक्षरतिभान पटेल जी, पूर्व विधायक प्रतिनिधि शम्भु प्रसाद गौतम, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ
गौरतलब है कि स्वर्गीय कुंवर अर्जुन सिंह स्मृति टूर्नामेंट का शुभारंभ चुरहट के मोहनी देवी स्टेडियम में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ज्ञान सिंह के मुख्य आतिथ्य में शुरू हुआ टूर्नामेंट की शुरुआत के पहले सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा कुंवर अर्जुन सिंह दाऊ साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात मोहनी देवी स्टेडियम में पहुंचकर दाऊ साहब कुंवर अर्जुन सिंह की फोटो पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात खेल शुभारंभ होने से पहले मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ज्ञान सिंह द्वारा पहली गेंद खेलकर स्वर्गी कुंवर अर्जुन सिंह स्मृति टूर्नामेंट के पहले मैच का आरंभ किया गया ! मैच आरंभ होने से पहले मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेरे लिए यह बड़े सौभाग्य की बात है की राष्ट्र नायक जिनका नाम देश-विदेश मैं बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है आज मुझे यह अवसर मिला है कि मैं इस टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर अपनी ओर से उनके बारे में बोल रहा हूं क्योंकि उनके बारे में बोलना एक बहुत बड़ा विषय है जोकि संभव नहीं है लेकिन उनसे जुड़ी हुई कुछ यादें थी जो मैं आपसे बताना चाहता हूं दाऊ साहब ने हमेशा युवाओं को प्राथमिकता दी है जिसका प्रमाण मैं हूं कुंवर अर्जुन सिंह के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि कैसे दाऊ साहब गरीब कमजोर शोषित और बेसहारा लोगों के बारे में सोचा करते थे और किन योजनाओं के माध्यम से उनकी समस्या का समाधान हो और उसका कैसे क्रियान्वयन किया जाए इसका मनन उन्होंने दिन-रात रहता था आप लोगों ने देखा होगा कि दाऊ साहब की किसी भी कार्यक्रम में मध्य प्रदेश नहीं अपितु देश में हुआ है तो उस भीड़ में सबसे ज्यादा गरीब शोषित बेसहारा हरिजन आदिवासी और कमजोर वर्ग के लोग शिरकत करते थे उसकी वजह थी दाऊ साहब के उनके प्रति चिंता के भाव दाऊ साहब की कई योजनाएं जिनका लाभ पंक्ति में खड़े सबसे आखिरी व्यक्ति तक पहुंचता था यही वह कारण है कि दाऊ साहब आज भी अमर है मुख्य अतिथि द्वारा कांग्रेस पार्टी के उपस्थित सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद प्रेषित किया,आज टूर्नामेंट की शुरुआत कुसपरी और शिवपुरवा 11 के बीच हुई जिसमें शिवपुरवा 11 ने कुसपरी को छह विकेट से हराकर मैच जीत लिया,कुसपरी की ओर से सबसे ज्यादा रन 22 एक चौके और एक छक्के की मदद से बनाया, और शिवपुरवा टीम की ओर से सबसे ज्यादा ताबड़तोड़ 21 रन की पारी खेली जिसमें 3 चौके और एक छक्का शामिल रहा, कुसपरी ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाए वही शिवपुरवा ने 10 ओवर खत्म होने के पहले 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन का स्कोर खड़ा कर सामने वाली पारी को 6 विकेट से हरा दिया शिवपुरवा की ओर से सबसे ज्यादा विकेट3 जे पी ने लिए,
राष्ट्र नायक कु.अर्जुन सिंह दाऊ साहेब स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट मोहिनी देवी स्टेडियम चुरहट में दिनांक 15.02.2021 भव्य शुभारंभ में मुख्य अतिथि अर्जून ब्रिगेड के संभागीय संयोजक और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री आदरणीय ज्ञान सिंह जी, जिला पंचायत उपाध्यक्षरतिभान पटेल जी,पूर्व विधायक प्रतिनिधि शम्भु प्रसाद गौतम, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, आई टी एवं सोशल मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह,अजीत सिंह, सच्चे लाल सिंह,विजय गुप्ता जी, एड.अनुप सिंह, आईटी एव सोशल मीडिया सेल कार्यकरी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, ज्ञानेन्द सिंह मुन्नू,बसंत गुप्ता, संजीव सिंह,जगदीश गुप्ता,विकल सिंह आयोजक कमेटी
कमलेंद्र सिंह डब्बू,पंकज सिंह,विजय सिंह लकोड़ा,उत्सव सिंह टिंकू,दिव्यप्रकाश सिंह,बलराम पांडेय,अनुप पांडेय,मोनू खान,शशांक सिंह,अमनदीप सिंह,अक्षय यादव, अनुज सिंह,आस्तिक सिंह,ऋषि पांडेय,सद्दाम पांडेय,कमलेश पटेल,शिवकुमार रावत,सुरज,शालू खान,चेतन सिंह,रोहित गुप्ता,राज खान,चेतन सिंह,रोहित गुप्ता,राज खान,सिद्धांत पांडेय,जय कृष्ण पांडेय उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ