सीएमओ ने वार्डो का किया भ्रमण : वार्डों में की जाएगी टीम गठित, नपा कर्मचारी करेंगे निगरानी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीएमओ ने वार्डो का किया भ्रमण : वार्डों में की जाएगी टीम गठित, नपा कर्मचारी करेंगे निगरानी




सीएमओ ने वार्डो का किया भ्रमण : वार्डों में की जाएगी टीम गठित, नपा कर्मचारी करेंगे निगरानी

 सीधी।
नगर पालिका में स्वच्छता अभियान को लेकर नवागत सीएमओ सुश्री कमला कोल का विशेष अभियान देखने को मिल रहा है। इस दौरान उनके द्वारा आज कुछ वार्डों में भ्रमण भी किया गया जिनके द्वारा देखा गया कि जहां भी गंदगी पाई जाती है उसमे लोगों को समझाइस सहित अलग तरीके से कार्यक्रम शुरू करने के अलावा जनता एवं व्यापारियों को सीधे जोडऩे का काम किया जाएगा। साथ ही नगर पालिका में विभिन्न विधाओ के माध्यम से जागरूकता अभियान स्वच्छता को लेकर करने की योजना बनायी गई है। 
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पालिका सीएमओ कमला कोल ने बताया कि 10 फरवरी से स्वच्छता अभियान को लेकर विशेष कार्यक्रम सीधी नगर पालिका में शुरू कराया जाएगा। जिसके लिए टीम भी कठित की जा रही है। गठित टीम सभी वार्डों में जाकर भ्रमण करेंगी जहां भी कचरे रहेंगे उस वार्ड के लोगों को समझाइस देने सहित कचरो को हटाने का काम नगर पालिका द्वारा कराया जाएगा। इस अभियान के तहत जनता को जोडऩे का काम भी किया जाएगा। सीएमओ ने कहा कि इस अभियान में श्रमदान सहित लोगों को जागरूकता लाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन करने सहित बच्चों के चित्रकारी कार्यक्रम में आयोजित किया जाएगा। साथ ही डस्टबीन का इस्तेमाल करने की समझाइस व्यापारियों सहित आम जनता को दी जाएगी। वार्डों में निवासरत लोगों को बताया जाएगा कि कचरा कहा फेका जाये। इसके लिए पूरी कोशिश रहेगी की लोग पूरी तरह जागरूक हो। यह अभियान जनता को सीधे जोडऩे के उद्देश्य से किया जा रहा है। जिसमें कि प्रशासन सहित आम जनता का सदैव सहयोग की अपेक्षा उल्लेखनीय रहेगी।

सीएमओ ने किया वार्डों का भ्रमण:-

स्वच्छता अभियान को लेकर भले ही 10 फरवरी से कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है लेकिन आज सीएमओ कमला कोल द्वारा कई वार्डों का भ्रमण किया गया जिसमें कि ट्रांसपोर्ट नगर, सम्राट चौक सहित कुछ वार्डों में भी उनके द्वारा भ्रमण किया गया। साथ ही सीएमओ द्वारा कर्मचारियों को हिदायत दी गई कि नये सिरे से अब काम करने की जरूरत है। जो भी कर्मचारी लापरवाही करेंगे उनके खिलाफ कार्यवाही अभियान किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ