भ्रष्टाचार का नया कारनामा: गरीबों के पेट मे डाल रहे डांका, विक्रेता महेंद्र सिंह लापता
सेल्समैन महेंद्र सिंह एवं आनंद बहादुर सिंह हितग्राहियों से कटौती कर रहे 3 से 7 कि.राषन
-------------
गजरही उन्मुक्त एवं तेंदुआ उचित मूल्य के भ्रष्टाचार का कारनामा उजागर
-------------
सीधी /वहरी।
सीधी जिले के वहरी तहशील अंतर्गत उचित मूल्य की दुकान गजरही उन्मुक्त के विक्रेता महेंद्र सिंह एवं तेंदुआ तुम के विक्रेता आनंद बहादुर सिंह भ्रष्टाचार से संलिप्तता नया कारनामा सामने आया है, आपको बताते चलें और उचित मूल्य दुकानों में भ्रष्टाचार थमनें का नाम नहीं ले रहा है ऐसा ही मामला गजरही उन्मुक्त का वताया जा रहा है,
19-2-21 की सुबह जब उचित मूल्य की दुकान खोली गई कोटेदार महेंद्र सिंह के द्वारा वितरण व्यवस्था में अपने जगह पर आनंद बहादुर सिंह विक्रेता तेंदुआ को बिना परमिशन के फिंगर मशीन एवं उचित मूल्य दुकान की जिम्मेदारी सौंप दी एवं लापता वताए जा रहे हैं यह पहला दिन नहीं है , कोटेदार महेंद्र सिंह के द्वारा लगातार विक्रेता अन्यत्र उचित मूल्य दुकान के विक्रेता से राशन वितरण करवा रहे हैं गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा जब इसके बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई, तब मामला खुलकर सामने आया कि कोटेदार महेंद्र सिंह के कहने पर तेंदुआ कोटेदार के द्वारा प्रत्येक हितग्राहियों से प्रत्येक माह प्रत्येक कार्ड पर 3 से 7 किलो की राशन की लगातार कटौती की जा रही है जोकि जिम्मेदारों के नजरअंदाज का परिणाम बताया जा रहा है, उक्त व्यक्ति के द्वारा उपस्थित कुछ हितग्राहियों से राशन के बारे में जानकारी चाही गई तो चौंकाने वाला चौंकाने वाले तथ्य निकलकर सामने आये, उचित मूल्य की दुकान में उपस्थित हितग्राही राम बहोर सोंधिया के द्वारा बताया गया कि 35 किलो राशन की जगह 32 किलो सेल्समैन आनंद बहादुर सिंह के द्वारा दिया जाता है एवं रामबाबू के द्वारा बताया गया कि महेंद्र सिंह के द्वारा 1 किलो काटा जाता था ,लेकिन तेंदुआ विक्रेता के द्वारा 3 किलो राशन की कटौती की जा रही है, एवं पूछे जाने पर जवाब दिया जाता है कि सरकार के द्वारा राशन कटौती के आदेश दिए गए हैं एवं पतिराज कोल के द्वारा वताया गया कि 30 केजी राशन की जगह 2 किलो कटौती कर 28 किलो राशन प्राप्त होता है एवं बहादुर रावत के द्वारा बताया गया कि 35 किलो राशन की जगह 28 किलो राशन ही उचित मूल्य की दुकान से प्राप्त हो रहा है एवं परदेसी कोल के द्वारा बताया गया कि 30 किलो की जगह 28 किलो ही राशन प्राप्त हो रहा है वह भी कई पेशियों के बाद राशन प्राप्त कर रहा हूं राशन दुकान में उपस्थित चंदू रावत नाम की महिला से पूछा गया की कितना राशन मिलता है तो उनके द्वारा बताए गए की 30 किलो की जगह 28 किलो ही राशन प्राप्त होता है जोकि प्रत्येक महीने यही कटौती जारी है स्थल पर उपस्थित हितग्राही नेता खान के द्वारा बताया गया कि हमारा भी राशन प्रत्येक माह कटौती की जा रही है सुन्दरी साकेत के द्वारा वताया गया कि 25 कि.ग्रा.राषन की जगह 23 कि.ग्रा. ही राषन प्राप्त होता है कुशुमकली विश्वकर्मा के द्वारा वता गया कि 20 कि.ग्राम राषन की जगह कभी 2 कि. एवं कभी 3 kg राषन कम दिया जाता है एवं वलिराम जायसवाल के द्वारा वता गया कि 20 kg राषन की जगह 18kg राषन एवं 2 kg नमक दिया जाता है एवं पहले वाले व्यक्ति से पूछा गया की राशन की कटौती हितग्राही से क्यों की जाती है तो उन्होंने राशन कटौती कबूल करते हुए बताया कि यह वितरण कर रहे सेल्समैन की जगह डब्बू के द्वारा राशन कटौती करवाई जा रही है इसलिए हमारे द्वारा राशन की कटौती नाप तौल में कम की जा रही है यह हमारा दोस नहीं एवं हितग्राहियों का सेल्समैन के ऊपर काफी नाराजगी जाहिर की गई है।
उपरोक्त घटनाक्रम के बाद जैसे ही सेल्समैन महेंद्र सिंह के कारनामों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो आनन-फानन में सेल्समैन महेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा सेल्समैन आनंद बहादुर सिंह के को उचित मूल्य की दुकान गजरही उन्मुक्त बंद कर देने के लिए कहीं जिसके बाद उचित मूल्य दुकान गजरही उन्मुक्त में ताला लगा कर तेंदुआ विक्रेता भाग निकला। एवं सेल्समैन आनंद बहादुर सिंह तेंदुआ के द्वारा उक्त वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के नंबर पर फोन लगाकर वीडियो वायरल ना करने की मिन्नत की जाने लगी एवं उसके बाद में कुछ पैसे देने का प्रलोभन दिया जाने लगा।
उक्त समस्याओं को ध्यान में रखते हुए गजरही उन्मुक्त के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर सीधी से आग्रह किया है कि विक्रेता आनंद बहादुर सिंह तेंदुआ एवं महेंद्र सिंह गजरही उन्मुक्त विक्रेता को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए एवं हितग्राहियों से हरेक माह में होने वाली राशन की कटौती को बहाल किया जाए एवं नए सेल्समैन की नियुक्ति की जाए ताकि गरीबों में होने वाला शोषण से बचा जा सके
इनका कहना है
यदि राषन कटौती का मामला यदि है तो निंदनीय जांच करवाकर तत्काल कडी से कडी कार्यवाई की जायेगी
सुधीर कुमार वेल
एसडीएम वहरी सिहावल
0 टिप्पणियाँ