लाइब्रेरी के लोकार्पण पर भिड़े भाजपा- कांग्रेस, दो गुटों में हुई धक्का मुक्की
भोपाल।
नगरीय निकाय चुनाव के पहले विकास कार्यों पर श्रेय लेने की राजनीति तेज हो गई है। मंगलवार को भोपाल नगर निगम के 05 नंबर बस स्टॉप शिवाजी नगर में नवनिर्मित पंडित शीतल प्रसाद तिवारी लाइब्रेरी के उदघाटन कार्यक्रम में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। दोनों ही दल अपनी-अपनी सरकार के कार्यकाल लाइब्रेरी का निर्माण होने का दावा करते रहे। उनके बीच धक्का मुक्की भी हुई। पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने हंगामे के बीच ही लाइब्रेरी का उदघाटन कर दिया। सिंह बोले- कार्यक्रम में कांग्रेस के स्थानीय विधायक पीसी शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इसके बाद भी हंगामा ठीक नहीं। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि लाइब्रेरी हमारी सरकार के कार्यकाल में बनी। भाजपा श्रेय लेने की कोशिश कर रही है। पुस्तकालय में उद्धाटन पटिट्का पर स्थानीय पार्षद का नाम तक नहीं है, जबकि भाजपा नेता उमाशंकर गुप्ता किसी पद पर नहीं हैं। फिर भी उनका नाम लिखा है। शर्मा ने नगर निगम कमिश्नर पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। शर्मा बोले- अब हम ऐसा नहीं चलने देंगे। शर्मा ने पुलिस पर लाठी चार्ज करने का भी आरोप लगाया। पूर्व पार्षद गुड्डू चौहान का कहना है कि उन्होंने लाइब्रेरी के लिए 72 लाख रुपए स्वीकृत कराए। उनके ही प्रयास से पुस्तकालय बना है। भाजपा मेरा नाम न देकर राजनीति कर रही है। पूर्व नगर निगम अध्यक्ष राम दयाल प्रजापति ने कहा कि लाइब्रेरी पूर्व महापौर आलोक शर्मा के प्रयासों और भाजपा की सरकार की पहल से बनी है। मेरे कार्यालय की निधि भी लाइब्रेरी निर्माण में लगी है। इसमें पार्षद गुड्डू चौहान का योगदान नहीं है।
पांच नगर बस स्टाॅप शिवाजी नगर में पंडित शीतल प्रसाद तिवारी वाचनालय है। इसकी बिल्डिंग छोटी थी। अब इस पर 80 लाख रुपए खर्च कर बड़ी बिल्डिंग का निर्माण करवा कर लाइब्रेरी बनाई गई है। यहां पांच हजार से जयादा किताबें हैं।
0 टिप्पणियाँ