सीधी बस हादसा: एसपी की गाड़ी ने मंत्री के गाड़ी में मारी ठोकर, आईजी की गाड़ी में भिड़ी
सीधी।
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए बस हादसे में 51 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें ज्यादातर विद्यार्थी थे, जो प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए रीवा जा रहे थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सांत्वना देने के लिए सीधी परिजनों से मिलने पहुंचे। जब मुख्यमंत्री का काफिला चुरहट से रवाना हो रहा था तो मंत्री के गाड़ी पर एसपी की गाड़ी से ठोकर लग गई।
उनके काफिले में शामिल सीधी एसपी की कार ने मंत्री की कार में टक्कर मार दी। एक्सीडेंट का शिकार हुई मंत्री की कार आगे चल रही आईजी की कार से जा टकराई।
मुख्यमंत्री के काफिले में हादसा:-
मंगलवार दिनांक 16 फरवरी को हुए बस एक्सीडेंट के बाद 17 फरवरी 2021 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मृत्यु यात्रियों के परिवारों से मिलने पहुंचे। इसी दौरान उनका काफिला भी हादसे का शिकार हो गया। खराब सड़क के कारण पुलिस अधीक्षक सीधी की कार ने उनके आगे चल रही मंत्री रामखेलावन पटेल की कार में टक्कर मार दी। अचानक में भी टक्कर से बेकाबू हुई मंत्री की कार उनके आगे चल रही आईजी रीवा की कार से जाकर टकरा गई। हालांकि किसी को चोट नहीं आई लेकिन एक बार फिर पता चल गया कि सड़क काफी घटिया है।
जब मीडिया के द्वारा काफिले पर टक्कर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा दिया कि हमारी गाड़ी में टक्कर किसी की गाड़ी ने नहीं मारा है। जबकि उनके गाड़ी में साफ साफ दिख रहा है कि गाड़ी में ठोकर लगने से पीछे का हिस्सा खराब हो गया है।
0 टिप्पणियाँ