पेट्रोल डीजल ने फिर बनाया रिकार्ड: कीमतों में हुआ इजाफा,जानिए अपने शहर का रेट

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पेट्रोल डीजल ने फिर बनाया रिकार्ड: कीमतों में हुआ इजाफा,जानिए अपने शहर का रेट



पेट्रोल डीजल ने फिर बनाया रिकार्ड: कीमतों में हुआ इजाफा,जानिए अपने शहर का रेट



नई दिल्ली। 
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम ने आम आदमी की चिंता बढ़ा दी हैं, लगातार कीमत में बढ़ोतरी हो रही है, सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल महंगा कर दिया। इस बढ़ोत्तरी के बाद ईंधन के दाम देश में अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का रेट 88.14 रुपए और डीजल का 78.38 रुपए प्रति लीटर हो गया। वहीं मुंबई में पेट्रोल 94.64 रुपये लीटर तो डीजल 85.32 रुपये लीटर पर आ गया है. मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में पेट्रोल के दाम 96 रुपये लीटर के पार पहुंच गए. वहीं, सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाने से इनकार कर दिया है. ऐसे में आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में कमी होने के कोई आसार नहीं हैं, इस तरह की कीमतों में वृद्धि को बढ़ते देख अब तो लगता है कि शतक पहुंच जाएगा।इस तरह की कीमतों में इजाफा होने से मध्यम परिवार के लोंगो की जेब मे ज्यादा असर पड़ेगा।


जाने अपने शहर में कितने रुपये लीटर बिक रहा पेट्रोल डीजल:- 


> दिल्ली में पेट्रोल 88.14 रुपये और डीजल 78.38 रुपये प्रति लीटर है.
>मुंबई में पेट्रोल 94.64 रुपये और डीजल 85.32 रुपये प्रति लीटर है.
>कोलकाता में पेट्रोल 89.44 रुपये और डीजल 81.96 रुपये प्रति लीटर है।
> चेन्नई में पेट्रोल 90.44 रुपये और डीजल 83.52 रुपये प्रति लीटर है।
> बैंगलूरु में पेट्रोल 91.09 रुपये और डीजल 83.09 रुपये प्रति लीटर है.
> भोपाल में पेट्रोल 96.08 रुपये और डीजल 86.48 रुपये प्रति लीटर है.
> नोएडा में पेट्रोल 87.05 रुपये और डीजल 78.80 रुपये प्रति लीटर है.
> चंडीगढ़ में पेट्रोल 84.83 रुपये और डीजल 78.09 रुपये प्रति लीटर है.
> पटना में पेट्रोल 90.55 रुपये और डीजल 83.58 रुपये प्रति लीटर है.
>लखनऊ में पेट्रोल 86.99 रुपये और डीजल 78.75 रुपये प्रति लीटर है.


ऐसे चेक करें पेट्रोल डीजल के दाम-

 आप SMS के जरिए पेट्रोल डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं. पेट्रोल डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाती हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग होता है. ये आप आईओसीएल की वेबसाइट से देख सकते हैं. वहीं BPCL कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जान सकते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ