धनौली ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का आडंबर,सरपंच पति के ट्रेडर्स को कई लाखों का हुआ भुगतान
सीधी।
सीधी जिले के मझौली जनपद पंचायत मझौली कार्यालय के ठीक पीछे लगभग 1 किलोमीटर की दूरी ग्राम पंचायत धनौली में भ्रष्टाचार का आडंबर लगा हुआ है यहां तक की सरपंच श्यामकली साहू की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुत्री अरुणा साहू के नाम ट्रेडर्स का संचालन का पति रामराज साहू के खातों में भ्रष्टाचार की राशि का भुगतान पंचायत खाता से किया जा चुका है जबकि किसी भी सरपंच सचिव के सगे संबंधियों के खाते में भुगतान करने के लिए शायद पाबंदी लगाई गई थी लेकिन सभी नियमों को दरकिनार करते हुए पुत्री अरुणा ट्रेडर्स जो नाम मात्र के लिए संचालित है सरपंच पति रामराज साहू के खाते में उनके पत्नी के सरपंच रहते हुए 2 साल दिसंबर 2017 से दिसंबर 2019 तक में लगभग तीस लाख से अधिक का भुगतान किया गया है ।
सरपंच पति फैला रखे है दहसत-----
सूत्रों की माने तो सरपंच पति रामराज साहू के कृत्यों से ग्राम वासियों में दहशत व्याप्त है जो चाह कर भी इनके खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं ।कृत्यों पर गौर किया जाए तो कई ऐसे कारनामे हैं जिससे गांव में दहशत का माहौल बना रहता है । आज से कई वर्ष पूर्व एक जाने-माने समाजसेवी अधिवक्ता को अपने रास्ते से हटाने के लिए सुपारी देकर मर्डर कराने में कामयाबी हासिल कर चुके हैं वही जो भी इनका विरोध करता है आपने प्रभाव व भ्रष्टाचार के राशि के दम पर किसी ना किसी केस में फसाने में सफलता प्राप्त कर चुके हैं वही बंदोबस्त के समय कई गरीब अनपढ़ कृषकों की जमीन अपने नाम करा लिए हैं तथा जोत लेने की धमकी देने की गोपनीय जानकारी प्राप्त हो रही है इन्हें कृत्यों के बल पास चुनाव में विजय हासिल कर रहे हैं।
नहीं टिक पा रहे सचिव---
वही पदस्थ किए गए सचिव पर गौर किया जाए तो कोई भी ईमानदार सचिव यहां नहीं टिक पा रहा है क्योंकि इस ग्राम पंचायत में पूर्णरूपेण सरपंच पति का कब्जा है यहां तक की ग्राम पंचायत भवन को भी अपने कब्जे में लिए हुए हैं जहां पर 5 वर्ष के कार्यकाल में कई सचिव प्रभार पर पदस्थ होकर भ्रष्टाचार का पहाड़ खड़ा कर दिए।
0 टिप्पणियाँ