बस दुर्घटना के जिम्मेदारों से पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने पूछे सवाल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बस दुर्घटना के जिम्मेदारों से पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने पूछे सवाल



बस दुर्घटना के जिम्मेदारों से पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने पूछे सवाल


 सीधी ।
मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने बाणसागर नहर में बस के पलटने की दुर्घटना को अत्यंत खेद जनक एवं स्तब्ध करने वाली घटना बताते हुए इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों से सवाल किए हैं। उन्होंने घटना के लिए सरकारी तंत्र पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर छुहिया घाट पर लगे हुए 3 दिन से लगे जाम को हटा दिया जाता तो संभवतः यह दुर्घटना ना होती। उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए पूछा है कि जब यह बस हर दृष्टि से अनफिट थी फिर इसे परमिट किसके द्वारा दिया गया उन्होंने ट्वीट कर पूछा है कि सरकार ने 32 सीटर बसों को अधिकतम 75 किमी के रूट का परमिट देने का नियम बनाया है| सीधी हादसे का शिकार हुई बस भी इसी क्षमता की थी| सीधी से सतना की दूरी 138 किमी है| नियम के खिलाफ जाकर इस बस को सीधी से सतना का परमिट किसने दिया?सीधी हादसे का शिकार हुई 32 सीटर बस में 62 यात्री भर दिये गए थे| ओवर लोडिंग करने वाली बस पर किसी जिम्मेदार का ध्यान क्यों नहीं गया? ओवर लोडिंग मिलने पर परिवहन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्यवाही के आदेश हैं| इसके बावजूद किस अधिकारी ने ओवर लोडिंग की अनदेखी की? पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने सभी मृतकों के परिजनों को 10 लाख  रुपये और घायलों को इलाज के लिए 5 लाख रुपये की सहायता की मांग करते हुए घटना की उच्च स्तरीय  जांच की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ