कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया छुहिया घाटी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण, व्यवस्था को और बेहतर करने के दिए निर्देश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया छुहिया घाटी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण, व्यवस्था को और बेहतर करने के दिए निर्देश



कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया छुहिया घाटी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण, व्यवस्था को और बेहतर करने के दिए निर्देश


23 फरवरी से 6 मार्च तक छुहिया घाटी में बड़े मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित


सीधी।
 कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत द्वारा छुहिया घाटी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण अवलोकन किया गया।  उन्होंने रोड मरम्मत कार्य के दौरान व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं, जिससे रोड मरम्मत तथा आवश्यक वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से सुनिश्चित की जा सके।

कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा बघवार तथा रीवा जिले के गोविंदगढ़ में स्थापित चेक पोस्ट का निरीक्षण भी किया । उन्होंने रोड मरम्मतीकरण के दौरान के वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को कन्वॉय के रूप संचालित करने के लिए दोनों चेकपोस्ट के मध्य एक बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए कहा है। उन्होंने एमपीआरडीसी के अधिकारियों सभी प्रमुख स्थानों पर रोड मरम्मतीकरण कार्य के विषय में साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए , जिससे लोग इस अवधि में वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने उक्त के विषय में प्रभावित जिलों को भी अवगत कराने के निर्देश दिए हैं, जिससे मरम्मतीकरण के दौरान छुहिया घाटी में परिवहन का दबाव कम रहे।

बाणसागर नहर मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश रोकने लगाए गए अवरोधक:-


विगत 16 फरवरी को बाणसागर नहर में हुई बस दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए उक्त मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए अवरोधक लगाए गए हैं। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने अवरोधक की मजबूती तथा रात्रि के समय भी वह ठीक से दिखाई दे इसके लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए हैं।

ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाएं रोकने आवश्यक व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश:-

कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा बघवार से चमराडोल मार्ग का निरीक्षण अवलोकन किया गया। उन्होंने मार्ग में आने वाले ब्लैक स्पॉट पर संभावित दुर्घटनाएं रोकने के लिए आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उक्त स्थानों पर विजिबिलिटी बढ़ाने तथा घाटी की ओर अवरोधक बनाने के निर्देश दिए हैं।

 इस दौरान उपखंड अधिकारी चुरहट, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, जीएम प्रधानमंत्री सड़क, आरटीओ, एमपीआरडीसी के अधिकारी तथा संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ