डीज़ल-पेट्रोल के नाम पर जनता की जेब में डाका डाल रही है भाजपा- प्रदीप सिंह दीपू

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डीज़ल-पेट्रोल के नाम पर जनता की जेब में डाका डाल रही है भाजपा- प्रदीप सिंह दीपू




डीज़ल-पेट्रोल के नाम पर जनता की जेब में डाका डाल रही है भाजपा- प्रदीप सिंह दीपू



 सीधी।
पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस की आसमान छूती कीमतों पर कांग्रेस पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर पेट्रोल डीजल के नाम पर जनता के जेब में डाका डालने का आरोप लगाया है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ने जारी  बयान में कहा है कि लॉकडाउन के बाद जब जनता को राहत की  सख्त जरूरत थी उस वक्त  केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल 22 एवं डीज़ल 25% महँगा करके जनता की जेब पर सीधे डाका डालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद केंद्र सरकार पेट्रोल पर 38.50% और डीज़ल पर 27% टैक्स में बढ़ोतरी कर अपना जेब भर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में  5 पैसे 10 पैसे की मामूली  बढ़ोतरी होने पर पूरी भारतीय जनता पार्टी सड़क पर नौटंकीे करने लगती थी, लेकिन आज डीजल पेट्रोल जब शतक लगाने लगा है ,रसोई गैस के दाम जनता का दम निकाल रहे हैं  महँगाई से जनता का जीना मुश्किल हो गया है ऐसी स्थिति में भाजपा मुंह में ना केवल दही जमाए हुए बैठी है बल्कि प्रधानमंत्री एवं पूरी सरकार जनता का उपहास एवं मजाक उड़ा रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस के दामों में अनावश्यक एवं गैर जरूरी बढ़ोतरी करके भाजपा सरकार ने 1 साल में 17 लाख करोड़ से अधिक अतिरिक्त कमाई की है । इसके बाद भी देश का खजाना खाली है । देश की अर्थव्यवस्था भाजपा सरकार के कुप्रबंधन एवं भ्रष्टाचार के कारण रसातल पर पहुंच गई है। देश की विकास दर-24% तक गिर चुकी है।उन्होंने सवाल किया कि आखिर में डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस के नाम पर  जनता की जेब से लूटा गया 17 लाख करोड़ प्रतिवर्ष की अतिरिक्त रकम किस फकीर के झोले में भर रही है। जीएसटी के नाम पर देश भर का बसूला हुआ टैक्स कहां जा रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि देश पर गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) लागू कर एक देश एक टैक्स का ढोग करने वाली भाजपा सरकार डीज़ल-पेट्रोल एवं रसोई गैस को जीएसटी के अधीन क्यों नहीं ला रही है ?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ