सिविल न्यायालय मझौली में मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजत
मझौली।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश बी पी सिंह एवं सचिन डीएल सोनिया अपर सत्र न्यायाधीश सीधी के निर्देशानुसार आज दिनांक दिनांक 6 फरवरी 2021 समय 4:00 मध्यस्थता शिविर का आयोजन सिविल न्यायालय मझौली के प्रांगण में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मझौली मुनेंद्र सिंह वर्मा , नीरज ठाकुर एवं अधिवक्ता संघ मझौली के अध्यक्ष सुधींद्र शुक्ला की उपस्थिति में किया गया। जहां पर दूरदराज से आए हुए मध्यस्थता जागरूकता शिविर में पक्षकारों को समझाइश दी गई तथा बताया गया कि उक्त शिविर के माध्यम से आप सभी लोग अपने अपने मुकदमों को समाप्त करा सकते हैं यदि कहीं परेशानी जाती है तो हम लोग आप लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए मध्यस्थता कराने के लिए शासन के द्वारा अधिवक्ता नियुक्त किए जाते हैं उन के माध्यम से अपने अपने प्रकरणों को समझ कर जल्द से जल्द निराकृत करा सकते हैं उक्त शिविर में मझौली न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश शर्मा, कमलेश रजक, अखिलेश जयसवाल ,प्रवीण तिवारी एवं आकाश सिंह बैस मौजूद रहे तथा थाना मझौली के प्रतिनिधि के रूप में लालमणि रावत आरक्षक तथा आबकारी विभाग के आरक्षक एवं वन विभाग के कर्मचारी गण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ