जंगली भालू ने युवक पर हमला कर किया घायल ,मड़वास रेंजर ने घायल की नही ली खैरियत
वन अमला मड़वास की खुल गई पोल
(संतोष तिवारी)सीधी।
कुसमी वनांचल के ग्राम पंचायत खैरी के हैकी गाँव मे बीते सोमवार 22 फरवरी की रात्रि हांथियो का झुंड ने 3 व्यक्तियों की कुचल कुचलकर मौत के घाट उतारने की घटना को लोगों ने भूला नही था कि वन परिक्षेत्र मड़वास अंतर्गत लुरुघुटी निवासी रामचन्द्र बैगा पिता कद्दू बैगा पर जंगली भालू ने हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया जहां मड़वास रेंज के रेंजर और वन अमला ग्रामीणो की सूचना के बाद भी अभी तक घटना स्थल मौके पर नही पहुँचा है जिससे घटना की जानकारी मिलते ही पोंड़ी रेंज की रेंजर कविता रावत ने दरियादिली एवम मानवता का परिचय दिखाते हुए अपने वन विभाग के स्टाफ के साथ परिवार वालों की मदद से घायल को एम्बुलेंस के माध्यम से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पोंड़ी मे उपचार हेतु ले जाया गया था जिसको तत्कालीन उपचार के साथ डॉ ने एम्बुलेंस के माध्यम से सीधी के लिए रेफर कर दिया है जो गम्भीर रुप से घायल है विदित हो कि मड़वास रेंजर के घटना स्थल मे न पहुँचने चर्चा का विषय बना रहा साथ ही मड़वास का वन अमला वनांचल के ग्रामीणो के प्रति कितने संजीदा हैं पोल भी खुल गई है।
0 टिप्पणियाँ