पूर्व मंत्री ने श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों को वितरित किया परिचय पत्र
आप पर ही है चौथे स्तंभ को महत्ता कायम रखनें की जिम्मेदारी: विनय
(संतोष तिवारी) सीधी।
समाज के चौथे स्तंभ मीडिया के समक्ष आज कई बड़ी चुनौतियां हैं। फिर भी अपनी निष्पक्षता कायम रखते हुए समाज को आईना दिखानें की जिम्मेदारी मीडिया के ऊपर ही है। यह बातेें आज गंगोत्री रेस्टोरेंट में आयोजित जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ सीधी के सदस्यता कार्ड वितरण समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कही। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई सीधी का वार्षिक परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल की मुख्य आतिथ्य में अखिलेश पाण्डेय संभागीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में एवं वरिष्ठ पत्रकार केपी श्रीवास्तव, नंदलाल ङ्क्षसह, संभागीय उपाध्यक्ष मनोज पाण्डेय, समाजसेवी विनय सिंह बीनू के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले भर से आए मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि समाचार कवरेज के दौरान पत्रकारों को कई बार विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। फिर भी वह जोखिम उठाकर सच्चाई को समाज के सामनें लाते हैं। पत्रकारों की महत्ता भी उनकी निष्पक्षता पर आधारित है। जो पत्रकार निष्पक्ष खबरें समाज के सामनें लाते हैं उनका सम्मान लोग अंतर मन से करते हैं। पूर्व मंत्री श्री पटेल ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों द्वारा अपनी जिम्मेदारियों का बाखूबी निर्वहन किया जा रहा है। आज यह पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन है। जरूरत है कि सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारियों का निष्पक्षता के साथ निर्वहन कर समाज को नई दिशा प्रदान करें। जहां कमियां नजर आती हैं उन पर उंगली करना प्रजातंत्र का अधिकार है। जब कमियां सामने आती है तो उनको सुधारनें की पहल भी शुरू होती है। सीधी जिले में स्वस्थ्य पत्रकारिता का वातावरण हमेंशा से रहा है। वह स्वयं भी यहां रहनें के दौरान मीडिया की खबरों का अवलोकन प्राथमिकता से करते हैं। समारोह के विशिष्ट अतिथि विनय सिंह बीनू विचारक एवं समाजसेवी ने अपने सारगर्भित उद्धोधन में कहा कि समाज का चौथा स्तंभ मानें जाने वाले मीडिया के ऊपर आज यह बड़ी जिम्मेदारी है कि वह समाज को सच्चाई से अवगत कराए। मीडिया की सजगता के चलते ही समाज में हो रहे अन्याय को रोंकने में मदद मिलती है। पत्रकारिता के पेशे से जुड़े लोग कई बार जोखिम उठाकर भी सच्चाई को सामने लाते हैं। ऐसे में मीडिया को मिले संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए अपनी सार्थक भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। सीधी जिले में मीडिया से संबद्ध लोग अपने दायित्वों का अच्छे से निर्वहन कर रहे हैं। यह अवश्य है कि कई बार बाहर से ऐसी खबरे सामने आती है जिनका सच्चाई से कोई सरोकार न होकर भ्रामक रहती है। सत्ता के दबाव मे भी मीडिया को अपने दायित्वों से पीछे नहीं हटना चाहिए और न ही समझौता करना चाहिए। श्री बीनू ने कहा कि मीडिया वह साधन है जो कि किसी को भी फर्श से अर्स पर पहुंचा सकता है। मीडिया की बदौलत ही कई लोग आसानी से बुलंदी पर पहुंच जाते हैं। अपने अध्यक्षीय उद्धोधन में श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि मीडिया अपने दायित्वों को लेकर हमेशा सजग रहता है। सीधी जिले के पत्रकार सच्चाई को उजागर करनें में कभी भी पीछे नहीं रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकार तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए खबरों को सामनें ला रहे हैं। इनके समक्ष कई तरह की चुनौतियां रहती हैं। फिर भी अपने दायित्वों का निर्वहन करनें में पीछे नहीं है। सीधी जिले में मीडिया सच्चाई के साथ हमेंशा से रहा है और समाज को नई दिशा देने में जुटा हुआ है और पूरी निष्ठा व विश्वास के साथ अपनें दायित्वों का निर्वहन करते चले आ रहे हैं। समारोह का संचालन श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय महासचिव आदित्य सिंह ने किया एवं कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का आभार जिला महासचिव शिवपूजन मिश्रा ने व्यक्त किया।
जिले भर के मीडियाकर्मी ने निभाई सहभागिता
जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यता परिचय पत्र वितरण समारोह मे प्रमुख रूप से संघ के जिला अध्यक्ष अमित सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष संजीव मिश्रा, महामंंत्री शिवपूजन मिश्रा, इलेक्ट्रॉनिक विंग के संयोजक हरीष मिश्रा, जनार्दन तिवारी, संभागीय उपाध्यक्ष मनोज पाण्डेय, रामलखन गौतम, रविन्द्र पाण्डेय, जगन्नाथ द्विवेदी, आदर्श गौतम, सुभाष तिवारी, ओमप्रकाश पाठक, धीरेश कुमार मिश्रा, नीलांबुज पाण्डेय, हरिश्चन्द्र मिश्रा, हरीष मिश्रा, प्रवीण तिवारी, कृपाशंकर तिवारी, अजय मिश्रा, शरद गौतम, सीधी ब्लॉक अध्यक्ष संजय पाण्डेय, सिहावल अध्यक्ष अखिलेश द्विवेदी, रामपुर नैकिन अध्यक्ष संजय सिंह, मझौली अध्यक्ष अरविंद सिंह परिहार, कुसमी अध्यक्ष संतोष तिवारी, मो. तौफीक लकी, आशीष सेन, दीपक कुमार मिश्रा, उमेश शर्मा, विहारीलाल गुप्ता, जीतेन्द्र बहादुर सिंह, ललित मिश्रा, रामप्रकाश कुशवाहा, रजनीश जायसवाल, रामटहल गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, अभिमन्यु पाण्डेय, रामभूषण तिवारी, रविचन्द्र उर्मलिया, गंगा नामदेव, विनोद त्रिपाठी, अखिलेश पाण्डेय, चुरहट, शैलेन्द्र दाहिया, रामभुवन द्विवेदी, रामशिया यादव, विपिन विहारी पाण्डेय, हरिश्चन्द्र गुप्ता, दया सिंह, वीरेन्द्र किशोर तिवारी, अभिलाष तिवारी, पंकज सिंह, रामनायक तिवारी, फणीन्द्र शेखर तिवारी, कमलेश्वर सिंह, गिरीश शुक्ला, अपिल कुमार सिंह, कमलेश्वर सिंह, राजेश सिंह,अमित मिश्रा, राजेश सिंह चौहान, रवि शुक्ला, संतोष मिश्रा, विपिन त्रिपाठी, राहुल वर्मा, विजय तिवारी आदि जिला भर के मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ