देवसर सीएचसी में 90 लोगों ने कराया कोविड टीकाकरण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

देवसर सीएचसी में 90 लोगों ने कराया कोविड टीकाकरण




देवसर सीएचसी में 90 लोगों ने कराया कोविड टीकाकरण


थाना प्रभारी जियावन निरीक्षक नेहरू सिंह खड़ाते सहित अन्य 90 पुलिस व राजस्व कर्मियों को लगा स्वदेशी कोरोना वैक्सीन


(के एस पाठक,लकी)देवसर।
 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवसर में खंड स्तरीय  टीकाकरण  देवसर कोविड वैक्सीनेटर सेंटर में दिनांक 8 फरवरी तथा 10 फरवरी के 140 कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण होना था। जिसमें राजस्व विभाग एवं पुलिस कर्मचारियों को वैक्सीन लगनी थी। जिसमे जियावन थाना प्रभारी निरीक्षक नेहरू सिंह खड़ाते समेत 90 लोगों ने कोविड टीकाकरण करवाया। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह दस बजे से वैक्सीनेटर ऑफिसर एएनम उर्मिला द्विवेदी ने राजस्व तथा पुलिस कर्मियों को टीकाकरण करना शुरू किया। मुख्य खण्ड  चिकित्साधिकरी डॉ. सीएल सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक नेहरू सिंह खड़ाते को लगा व  राजस्व कर्मचारी में पटवारी व 8 फरवरी के छूटे पुलिस के कुछ कर्मचारी  तथा  10 फरवरी के सूची में उल्लेखित पुलिसकर्मियों सहित कुल 90 लोगों को स्वदेशी कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। इस दौरान 140 राजस्व तथा पुलिस कर्मियों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य था। ड्यूटी के चलते और  कथप्य अज्ञात कारणों के वजह से अधिकांश पुलिस कर्मी व राजस्वकर्मी टीका लगवाने के लिए नहीं आ सके। शान पांच बजे तक कुल 90 राजस्व व पुलिस कर्मियों को टीका लगाए गए। बीएमओ डॉ सिंह ने बताया कि बताया कि टीकाकरण के लिए पुलिस कर्मियों व राजस्व कर्मचारियों को फोन से बुलाया गया था। 
इस दौरान राजस्व व पुलिस कर्मियों में खासा उत्साह देखा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ