कलेक्टर के निर्देश पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने 8 पंचायतो मे लगवाए ध्वनि विस्तारक यंत्र
(कुसमी के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी की सराहनीय पहल
(संतोष तिवारी)सीधी।
खैरी पंचायत के हैकी गाँव मे विगत दिनों हुए हाथियों के कहर से 3 लोगों की जान चली गयी थी इस ह्रदय विदारक घटना के बाद से जिला प्रशासन ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है जिला कलेक्टर रवींद्र चौधरी के निर्देशन में कुसमी जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी द्वारा कुसमी वनांचल के छत्तीसगढ़ सीमावर्ती से लगी 8 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणजनो को सुरक्षा की दृष्टि से ध्वनि विस्तारक यंत्र लगवाया गया है अगर इन्ही ग्राम पंचायत के भीतर किसी भी गाँव मे हांथियो का दल अगर प्रवेश करता है या आने की संभावना बनी रहती है इसके लिए फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारियों द्वारा इसकी सूचना ग्राम पंचायतों को दी जाएगी और ग्राम पंचायत के सचिव रोजगार सहायक तत्काल एलाउंस के माध्यम से हाथियों की आने की सूचना ग्रामवासियों को देंगे जहाँ ग्राम पंचायत के भवनों एवम टावरों मे ध्वनि विस्तारक यंत्र के उच्च क्वालिटी के साउंड बक्शा,स्पीकर लगाया गया हैं ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर इस नई पहल से जिला प्रशासन के प्रति लोगों ने आभार प्रकट किया है ।
ढोल नगाड़े एवम पटाखे के भी किये इंतजाम------
-कुसमी के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री द्विवेदी जिनका कुसमी वनांचल के आदिवासी ग्रामीणों के साथ पुराना नाता रहा है जो वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से भी ज्यादा ग्रामीणों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संजीदा हैं जिनके द्वारा इन 8 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण जनो के सुरक्षा हेतु ढोल-नगाड़ा एवम पटाखे आदि के की व्यवस्था करने का आस्वाशन दिया है।
इन पंचायतो मे लगाया गया ध्वनि विस्तारक यंत्र-------
हाथियों से ग्रामीणों की सुरक्षा के लाने जिन पंचायतो मे ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाए गए हैं उनमें ग्राम पंचायत खैरी,ग्राम पंचायत कुंदौर,ग्राम पंचायत ददरी,ग्राम पंचायत लुरुघुटी,ग्राम पंचायत हर्दी,ग्राम पंचायत कोटा,ग्राम पंचायत पोंड़ी,ग्राम पंचायत अमगाव,शामिल हैं यहां ध्वनि विस्तारक यंत्र लग जाने से ग्रामीण जन भी अपने आपको अब सुरक्षित महसूस करने लगे हैं।
0 टिप्पणियाँ