फ़ेसबुक से हुई दोस्ती, प्रेमिका से ठगे 70 हजार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

फ़ेसबुक से हुई दोस्ती, प्रेमिका से ठगे 70 हजार




फ़ेसबुक से हुई दोस्ती, प्रेमिका से ठगे 70 हजार 



ग्वालियर। 

दोस्ती कब प्यार में बदल जाये कोई नहीं जानता, लोग प्यार में इस कदर पागल हो जाते हैं कि अपना सब कुछ न्योछावर कर देते है, एक ऐसी ही खबर आई है एक लड़के ने लड़की से फ़ेसबुक में दोस्ती किया, फिर उससे 70 हजार रुपये ठग लिए, ठगी की शिकार महिला थाने पहुचं कर शिकायत दर्ज कराई है।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर का है युवक खुद काे इंजीनियर बताकर फेसबुक के जरिए महिला से दोस्ती की। इसके कुछ समय बाद लॉकडाउन में नौकरी छूटने की बात कहते हुए महिला से उसने 70 हजार रुपए ठग लिए। महिला ने जब रुपए वापस मांगे तो उसने महिला को फेसबुक पर ब्लॉक कर मोबाइल बंद कर लिया। पहले तो महिला ने बदनामी के डर से शिकायत नहीं की। इसके बाद एक वकील से बात की और फिर पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है।   



सिटी सेंटर स्थित मिलेनियम प्लाजा के पास रहने वाली महिला बुटीक चलाती है। उसका पति से तलाक हो चुका है, इसके चलते महिला अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ मायके में ही रहती है। करीब छह माह पहले महिला के फेसबुक अकाउंट पर साहिल सहगल नाम के युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। महिला ने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली। युवक खुद को पुणे में इंजीनियर बताता था। महिला से वह घंटों बात करने लगा। उसने महिला से उसका मोबाइल नंबर लिया और वॉइस कॉल से लेकर वीडियो कॉल तक करने लगा।

महिला को उसने प्रपोज भी किया, वह उसके झांसे में आ गई। 27 दिसंबर को युवक का कॉल आया कि उसकी लॉकडाउन में नौकरी छूट गई थी। इसके बाद से उसकी नौकरी नहीं लगी है। उसे अपने फ्लैट की किश्त भरनी है, इसके लिए 70 हजार रुपए की जरूरत है। महिला ने बाताें में अाकर तीन बार में 70 हजार रुपए उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी महिला से वह बात करता रहा। महिला को उसने 15 जनवरी तक रुपए वापस करने की बात कही थी पर लौटाए नहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ