रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: 60 से ज्यादा ट्रेनों का विस्तार , देखिये पूरी लिस्ट
कोरोना महामारी के चलते जहा पूरा देश बन्द था लोगों के सभी काम काज बन्द पड़े हुए ,यहाँ तक कि सभी ट्रेन एवं बसे बन्द हो गई थीं लेकिन अब धीरे धीरे जीवन पटरी पर आ चुके हैं, कोरोना वैक्सीन आ जाने से देश राहत की सांस ली है, अब लगभग कई ट्रेन चलने लगीं हैं, वही कई अन्य नई एवं पुरानी ट्रेनें फिर से चालू होने जा रही हैं ।
ट्रेन की लिस्ट :-
03401: भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 2 फरवरी से प्रतिदिन चलेगी।
03402: दानापुर-भागलपुर स्पेशल 2 फरवरी से रोजाना शाम 4.05 बजे दानापुर से खुलेगी।
03419: भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल 2 फरवरी से रोजाना दोपहर 2.05 बजे भागलपुर से खुलेगी।
03420: मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल 2 फरवरी से से प्रतिदिन रात 11.07 बजे खुलेगी।
02315: कोलकाता-उदयपुर सिटी स्पेशल 4 फरवरी से प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 1.10 बजे रवाना होगी।
02316: उदयपुर सिटी-कोलकाता स्पेशल 8 फरवरी से प्रत्येक सोमवार को रात 12.45 बजे छूटेगी।
03165: कोलकाता-सीतामढ़ी स्पेशल 6 फरवरी से प्रत्येक शनिवार को कोलकाता से 22.45 बजे रवाना होगी।
03166: सीतामढ़ी-कोलकाता स्पेशल 7 फरवरी से प्रत्येक रविवार को रात 10.55 बजे सीतामढ़ी से रवाना होगी।
02361: आसनसोल-सीएसटी मुंबई स्पेशल 7 फरवरी से प्रत्येक रविवार को आसनसोल से रात 7.45 बजे रवाना होगी।
02362: सीएसटी मुंबई-आसनसोल स्पेशल 10 फरवरी से प्रत्येक बुधवार को सुबह 11.05 बजे रवाना होगी।
09601: उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मार्च 2021 तक किया जाएगा।
09602: उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का न्यू जलपाईगुड़ी से अवधि का विस्तार 29 मार्च 2021 तक कर दिया गया है।
02987: अजमेर-सियालदह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मार्च 2021 तक किया जाएगा।
02988: सियालदह- अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01 अप्रैल तक किया जाएगा।
02495: बीकानेर- कोलकाता स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 25 मार्च 2021 तक किया जाएगा।
02496: कोलकाता- बीकानेर स्पेशल ट्रेन 26 मार्च 2021 तक चलेगी।
02521: बरौनी-एर्नाकुलम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार करते हुए इसे 31 मार्च 2021 तक चलाई जाएगी।
02522: एर्नाकुलम-बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलवे की अवधि 04 अप्रैल 2021 तक किया गया है।
05269: मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मार्च 2021 तक प्रत्येक गुरुवार को किया जाएगा।
05270: अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मार्च 2021 तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा।
05559: दरभंगा- अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मार्च 2021 तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा।
05560: अहमदाबाद- दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02।04।2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा।
05251: दरभंगा-जालंधर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन का अवधि का विस्तार 27 मार्च 2021 तक किया गया है।
05252: जालंधर सिटी-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का विस्तार 28 मार्च 2021 तक किया गया है।
05531: सहरसा-अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 28 मार्च 2021 तक किया जाएगा।
05532: अमृतसर-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 मार्च 2021 तक चलेगी।
05211: दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का विस्तार 31 मार्च 2021 तक किया गया है।
05212: अमृतसर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02 अप्रैल 2021 तक किया जाएगा।
05529: सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन 31 मार्च 2021 तक किया जाएगा।
05530: आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 1 अप्रैल 2021 तक किया जाएगा।
03287: दुर्ग-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02 अप्रैल 2021 तक किया जाएगा।
03288: राजेंद्रनगर टर्मिनल-दुर्ग स्पेशल का परिचालन 31 मार्च 2021 तक किया जाएगा।
02577: दरभंगा-मैसुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 मार्च 2021 तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा।
02578: मैसुर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02।04।2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा।
02389: गया-चेन्नई एगमोर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 मार्च 2021 तक प्रत्येक रविवार को किया जाएगा।
02390: चेन्नई एगमोर-गया स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 मार्च 2021 तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा।
03251: पाटलिपुत्र- यशवंतपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मार्च 2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा।
03252: यशवंतपुर- पाटलिपुत्र साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 मार्च 2021 तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा।
03259: पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मार्च 2021 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को किया जाएगा।
03260: छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02।04।2021 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को किया जाएगा।
02397: गया-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मार्च 2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा।
02398: नई दिल्ली-गया स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01 अप्रैल 2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा।
02395: राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मार्च 2021 तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा।
02396: अजमेर-राजेंद्रनगर टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02।04।2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा।
02545: रक्सौल- लोकमान्यतिलक टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मार्च 2021 तक प्रत्येक गुरुवार को किया जाएगा।
02546: लोकमान्यतिलक टर्मिनल-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मार्च 2021 तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा।
05547: रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 मार्च 2021 तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा।
05548: लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मार्च 2021 तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा।
03257: दानापुर- आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मार्च 2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा ।
03258: आनंदविहार टर्मिनल-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 1 अप्रैल 2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा।
05563: जयनगर-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मार्च 2021 तक प्रत्येक गुरुवार को किया जाएगा।
05564: उधना-जयनगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 मार्च 2021 तक प्रत्येक रविवार को किया जाएगा।
05267: रक्सौल- लोकमान्यतिलक टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मार्च 2021 तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा।
05268: लोकमान्यतिलक टर्मिनल-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 मार्च 2021 तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा।
02355 पटना-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 मार्च 2021 तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को किया जाएगा।
02356 जम्मूतवी-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मार्च 2021 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को किया जाएगा।
03255: पाटलिपुत्र- चंडीगढ़ स्पेशल का परिचालन 31 मार्च 2021 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को किया जाएगा।
03256: चंडीगढ़- पाटलिपुत्र स्पेशल का परिचालन 1 अप्रैल 2021 तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को किया जाएगा।
02351: हावड़ा-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 1 अप्रैल 2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा।
02352: राजेंद्रनगर टर्मिनल -हावड़ा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मार्च 2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा।
03329: धनबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मार्च 2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा।
03330: पटना-धनबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 1 अप्रैल 2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा।
05271: हावड़ा-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मार्च 2021 तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा।
05272: मुजफ्फरपुर-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 मार्च 2021 तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा।
02363: पटना-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मार्च 2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा।
02364: रांची-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मार्च 2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा।
03347/03349: बरकाकाना/सिंगरौली पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मार्च 2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा।
03348/03350: पटना-बरकाकाना/सिंगरौली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 1 अप्रैल 2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ