51 मौतों के बाद शुरू की गई वाहन चेकिंग ,जिलेभर में हुई बसों एवं वाहनों की चेकिंग

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

51 मौतों के बाद शुरू की गई वाहन चेकिंग ,जिलेभर में हुई बसों एवं वाहनों की चेकिंग



51 मौतों के बाद शुरू की गई वाहन चेकिंग ,जिलेभर में हुई बसों एवं वाहनों की चेकिंग

सीधी।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सीधी दौरे के बाद अब प्रशासन हरकत में है। समस्त बसों की निरंतर चेकिंग की जा रही है।
  बताते चलें मध्य प्रदेश के सीधी जिले अंतर्गत रामपुर नैकिन में 16 फरवरी को बाणसागर नहर में बस दुर्घटना में हुई 51 लोगों की मौत को लेकर पूरा प्रदेश सहित देश भी दुखित है।  
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सीधी जिले के दौरे पर पहुंचे और घटना में मृतक हुए परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। एक्शन में आए सीएम के तेवर देखकर अब प्रशासनिक अमला भी ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए फूंक-फूंक कर कदम उठा रहा है। 
इसी के मद्देनजर कल सीधी जिले में हर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसों का चेकिंग अभियान देखने को मिला। जहां थाना प्रभारियों ने सभी बसों को रोककर चेकिंग की। गाड़ी का फिटनेस, बीमा, ओवर सवारी, ड्राइवर की वर्दी, बैच नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि की जांच की गई साथ ही सलाह दी गई कि अगर नियम का पालन नहीं किया जाएगा तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही भी होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि घटना के बाद ही प्रशासन जागता है या लगातार इस प्रकार की कार्यवाही की आगे भी निरंतर की जाती रहेगी। अक्सर देखा यह जाता है कि जब कोई घटना हो जाती है तो प्रशासन कुंभकरण की नींद से तो जाग जाता है परंतु कुछ दिन बाद फिर वो 6 महीने कुंभकरण की नींद सो जाता है। फिर जब कोई हादसा होता है तो कार्यवाही प्रारंभ हो जाती है। फिलहाल जानकारी के अनुसार अभी किसी भी बस पर कार्यवाही नहीं की गई क्योंकि हादसे के बाद सभी बस मालिक सतर्क हो गए और उन्होंने अपने कागजात दुरुस्त कर रखे थे और यातायात के नियमों को पालन कर रखा था सबके पास परमिट और गाड़ी के दस्तावेज मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ