सीधी:भ्रष्टाचार की खुल पोल:ईटा लेकर जा रहा 407 वाहन पुल टूटने से फसा
रवि शुक्ला
मामला सीधी जिला अंतर्गत मझौली जनपद पंचायत का है जहां विगत पंचवर्षीय योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है एक और जहां निर्माण कार्य भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ रहे हैं वही हितग्राही मूलक योजना भी कमीशन खोरी की भेंट चढ़ रहे हैं सबसे चिंतनीय बात यह है कि निर्माण एवं विकास कार्य के नाम पर शासन जहां शासकीय खजाने खोल रखी है, जो जिम्मेदारों के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे हैं ऐसा ही ताजा मामला मझौली जनपद के ग्राम पंचायत नेबूहा में देखने को मिला जहां घटिया किस्म की निर्माण कराई गई 1 वर्ष पूर्व पुलिया 407 वाहन के चढ़ने से धशक गई जहां मीडिया के सामने लोग पुलिया के गुणवत्ता को दिखाते हुए भ्रष्टाचार के पोल खोल दिए हालाँकि यह कोई पहला मामला नहीं है इसके पूर्व भी कई ऐसे निर्माण कार्य है जो भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ चुके हैं लेकिन शासन प्रशासन कार्यवाही से परहेज कर रखा है वही लोगों की माने तो पंचायतों में निर्माण कार्य पंचायत द्वारा नहीं बल्कि पार्टी कार्यकर्ता या संविदा कार द्वारा कराया जा रहा है। इनका कहना होता है कि हम लोगों को भारी कमीशन देना पड़ता है इसलिए सही ढंग से काम नहीं कराया जा सकता अब देखना दिलचस्प होगा कि इस घटना के बाद जिला प्रशासन क्या कुछ कदम उठाता है।
0 टिप्पणियाँ