बस हादसा:जिले के 38 युवाओं ने गंवाई जान ,सतना में परीक्षा देने के लिए बस में सवार 20 युवतियों एवं 18 युवकों की दर्दनाक मौत
सीधी।
जिले के युवा पढ़ लिखकर शासकीय नौकरी की तलास में भटकते रहते हैं और जिस भी विभाग के पद विज्ञापित होते हैं उसी की परीक्षा बैठ जाते हैं। सीधी से जिस बस में बैठकर सतना पहुंचने के लिए सफर करने वाले युवाओं को कहां पता था कि वो जो सफर कर रहे हैं वो मौत के बाद ही समाप्त होगा। सतना में आयोजित महिला स्वस्थ्य कार्यकर्ता की प्रवेश परीक्षा देने के लिए युवती एवं रेलवे की परीक्षा देने के लिए युवा परिहार ट्रेवेल्स में यात्रा कर रहे थे। उक्त बस की यात्रा युवाओं के शमशान यात्रा में तब्दील हो गई। अपने परिवार जनों को सुख देने के लिए जिस नौकरी के चाह में युवा प्रायस कर रहे थे वही सुख परिजनों के लिए जीवन भर का दुख और विपदा दे कर चला गया।
सीधी एवं सिंगरौली की 20 युवती महिला स्वस्थ्य कार्यकर्ता की प्रवेश परीक्षा देने के जिए सीधी से सतना जा रही थी जिनकी बस के नहर में डूबने से मौत हो गई। जिनमें प्रिया तिवारी पिता राजेन्द्र तिवारी उम्र 20 वर्ष निवासी बरौं विकासखंड रामपुर नैकिन जिला सीधी, लक्ष्मी पनिका पिता रामायण पनिका उम्र 22 वर्ष निवासी कुसमहर विकासखंड रामपुर नैकिन जिला सीधी, सुशीला प्रजापति पति पुष्पराज प्रजापति उम्र 27 वर्ष ग्राम तरका थाना बहरी जिला सीधी, पिंकी गुप्ता पति अनिल गुप्ता उम्र 25 वर्ष निवासी रामपुर नैकिन जिला सीधी, रीना तिवारी पिता विजय तिवारी उम्र 25 वर्ष निवासी सजहा कुचवाही, तहसील बहरी जिला सीधी, सुमित्रा कोल पिता सिवनाथ कोल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम लिलवार सजवानी विकासखंड सिहावल जिला सीधी, कविता यादव पिता जिवेन्द्र यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कठार बोदरहा तहसील गोपद बनास जिला सीधी, तपश्या पनिका पिता अजय पनिका उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम देवरी भुईमाड थाना कुसमी जिला सीधी, विमला प्रजापति पिता राजेन्द्र प्रजापति उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम चितवरिया तहसील सिहावल जिला सीधी, यसोदा विश्वकर्मा पति दादूलाल विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी गेरूआ तहसील सिहावल जिला सीधी, राजवती सिंह पिता छोटेलाल सिंह उम्र 20 वर्ष डउआडोल थाना देवसर जिला सिंगरौली, प्रियंका सिंह पिता प्रमोद कुमार सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी डउआडोल तहसील देवसर जिला सिंगरौली, अंकिता तिवारी पिता अशोक तिवारी 21 वर्ष निवासी ग्राम बेलहा थाना बहरी जिला सीधी, सुषमा सिंह पति धर्मराज सिंह निवासी पोंड़ी थाना बहरी जिला सीधी, अंकिता तिवारी पिता अशोक तिवारी 21 वर्ष निवासी ग्राम बेलहा थाना बहरी जिला सीधी, सुषमा सिंह पति धर्मराज सिंह निवासी पोंड़ी थाना बहरी जिला सीधी, रामकली यादव पति विश्वनाथ यादव 28 वर्ष ग्राम कुसमी जिला सीधी, सोमबाई सिंह पिता गंगा सिंह गोंड़ निवासी बंदेवा जिला सिंगरौली, आशा सिंह निवासी गिजवार तहसील मझौली जिला सीधी, सविता बैगा पति अंशुमान बैगा उम्र 25 वर्ष निवासी साजापानी जिला सिंगरौली, खुशबू सिंह पटेल पिता बंशपति पटेल उम्र 23 वर्ष ग्राम पचोखर रामपुर नैकिन जिला सीधी, सुरेखा कोल पिता रमेश्वर कोल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम लिलवार तहसील सिहावल जिला सीधी एवं स्वाती उम्र 22 आदि शामिल थीं।
तो वहीं सीधी एवं सिंगरौली 18 युवा सतना में रेलवे की परीक्षा देने के लिए परिहार ट्रेवल्स में सवार हो कर सतना जा रहे थे जिसकी सतना पहुंचने के पहले ही सीधी जिले के सीमा के गांव सरदा में बस के नहर में समा जाने के कारण हो गई जिनमें राघवेन्द्र तिवारी पिता रामफल तिवारी उम्र 20 वर्ष निवासी सजहा बेलवाह तहसील बहरी जिला सीधी, निमेस तिवारी पिता बुद्धसेन तिवारी उम्र 38 वर्ष निवासी बरौं विकासखंड रामपुर नैकिन जिला सीधी, जगमोहन साकेत पिता बिंदर साकेत उम्र 30 वर्ष निवासी चदौनिया विकासखंड रामपुर नैकिन जिला सीधी, श्यामलाल साकेत पिता अयोध्या साकेत उम्र 40 वर्ष निवासी रामनगर तहसील चुरहट जिला सीधी, अमरज्योति साकेत पिता रामसुख साकेत उम्र 22 वर्ष कुकुडीझर जिला सीधी, कल्याण सिंह यादव पिता पदुमनाथ यादव निवासी उम्र 12 वर्ष कठास तहसील गोपद बनास जिला सीधी, अवधेश प्रजापति पिता राममणि प्रजापति उम्र 22 वर्ष निवासी हनुमना जिला रीवा, राजकुमार प्रजापति पिता सुखलाल प्रजापति उम्र 24 वर्ष निवासी हरफरी चितरंगी जिला सिंगरौली, अनिल पटेल पिता नारायण पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी झोंको तहसील देवसर जिला सिंगरौली, मनमोहन बैगा पिता साधू बैगा उम्र 22 वर्ष गांधीग्राम जिला सीधी, अयोध्या पाल पिता सुदामा पाल उम्र 40 वर्ष निवासी अमहवा जमुरी तहसील सिहावल जिला सीधी, शिवभान पाल पिता तीरथ पाल निवासी वार्ड क्रमांक-6 चुरहट जिला सीधी, प्रदीप कुमार यादव पिता लक्षिमन यादव निवासी ग्राम जूरी जिला सीधी,अजय कुमार पनिका उर्फ राहुल पिता रामप्रसाद पनिका 30 वर्ष ग्राम देवरी थाना कुसमी जिला सीधी, विश्वनाथ यादव पिता रामपति यादव 30 वर्ष निवासी कुसमी, जिला सीधी पुष्पराज प्रजापति पिता इन्द्रपति 32 वर्ष ग्राम तरका थाना बहरी जिला सीधी, दीपू प्रजापति पिता दीनदयाल प्रजापति उम्र 20 वर्ष निवासी सपही जिला सीधी, अनिल पटेल पिता अयोध्या पटेल उम्र 24 वर्ष पड़ारिया खुर्द तहसील चुरहट जिला सीधी, कोलम सिंह पिता नवल सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी धनवाही थाना सरई जिला सिंगरौली आदि शामिल थे।
उक्त दुर्घटना में सीधी जिले का एक युवा अनिल तिवारी पिता अंजनी तिवारी,उम्र 32 वर्ष बरौं, रामपुर नैकिन एवं तीन युवती स्वर्णलता द्विवेदी पिता रामसुमिरन द्विवेदी उम्र 25 वर्ष रामपुर नैकिन,जिला सीधी अर्चना जायसवाल पिता गंगा जायसवाल उम्र 23 वर्ष सरई जिला सिंगरौली, सुमन चतुर्वेदी पिता जागेश्वर चतुर्वेदी, उम्र 20 वर्ष पडऱी कला चुरहट जिला सीधी को ग्रामीण जनों द्वारा नहर के पानी से जीवित निकाल लिया गया था।
0 टिप्पणियाँ