ऑनलाइन ठगी की शिकार हुई मुख्यमंत्री की बेटी, ठग ने उड़ाए 34 हजार रुपये
नई दिल्ली ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गई. सीएम केजरीवाल की बेटी एक पुराने सोफे को ऑनलाइन बेच रही थीं. इस क्रम में ठगों ने उनसे 34000 रुपये ठग लिए.
दरअसल ठग ने अपने आप को उनके सोफा का कस्टमर के रूप में पेश किया. उसने सबसे पहले सीएम की बेटी का विश्वास जीतने के लिए उनके अकाउंट में कुछ पैसे भेजे. इसके बाद उसने सीएम की बेटी को एक बार कोड स्कैन करने के लिए कहा. इस बार को स्कैन करते ही उनके अकाउंट से एक बार में 20 हजार रुपये उसके बाद 14 हजार रुपये डेबिट हो गए. सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी से 34,000 रुपये की ठगी की गई. वह ऑनलाइन सोफा बेच रही थी
पुलिस को दी गई शिकायत में हर्षिता ने बताया कि वह अपने घर का पुराना सोफा बेचना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन ओएलएक्स वेबसाइट पर विज्ञापन दिया और सोफे की कुछ फोटो अपलोड की। इसके बाद उनसे एक खरीददार ने सोफा खरीदने में दिलचस्पी दिखाई और संपर्क किया। बातचीत के बाद रकम तय हुई। पुुलिस के अनुसार, हर्षिता ने बताया कि खरीददार ने तय राशि भेजने के लिए अकांउट नंबर मांगा। खरीददार ने पहले दो रुपए हर्षिता के अकाउंट में भेजे। इसके बाद हर्षिता को उस खरीददार पर भरोसा हो गया।
पुलिस की माने तो मुख्यमंत्री केजरीवाल की बेटी ने एक ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर सोफा बेचने के लिए सूचनाए दी थी. इस सोफे में एक व्यक्ति ने रूची दिखाई और सोफे को खरीदने की इच्छा जताई. इस दौरान उसने सोफे को लेकर हर्षिता के बैंक अकाउंट में थोड़े से पैसे भी ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद उस व्यक्ति ने एक क्यूआर कोड भेजा और उसे स्कैन करने को कहा ताकि बाकी पैसे को हर्षिता के अकाउंट में भेजा जा सके. लेकिन हर्षिता ने जैसे ही क्यूआर को स्कैन किया उसके बैंक खाते से 20 हजार रुपये काट लिए गए।
0 टिप्पणियाँ