चाय बनाते समय लीकेज हुई गैस से होटल में भड़की आग, सगाई में शामिल 32 मेहमानों को रेस्क्यू कर निकाला गया

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चाय बनाते समय लीकेज हुई गैस से होटल में भड़की आग, सगाई में शामिल 32 मेहमानों को रेस्क्यू कर निकाला गया




चाय बनाते समय लीकेज हुई गैस से होटल में भड़की आग, सगाई में शामिल 32 मेहमानों को रेस्क्यू कर निकाला गया


भोपाल।

होटल में उस वक्त कोहराम मच गया जब चाय बनाते समय आग लग गई और गैस सिलेंडर फुट गया। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की है जहां
कोहेफिजा स्थित आर्चिड होटल में मंगलवार शाम आग लग गई। चूल्हे पर चाय बनाते समय सिलिंडर से गैस लीकेज हुई और फ्रीज, फर्नीचर व पर्दों ने आग पकड़ ली। आगजनी के दौरान 32 से अधिक मेहमान तीसरी मंजिल पर थे, जो सागर से सगाई कार्यक्रम के लिए आए थे। हॉल व कमरों में धुआं भरने से उनका दम घुटने लगा। आसपास के लोग दौड़े और खिड़कियों के शीशे फोड़ दिए। फिर रेस्क्यू करते हुए रस्सी के सहारे करीब 20 फीट नीचे उतारा। मेहमानों में सात बच्चे, तीन बुजुर्ग व महिलाएं थीं, जो घबरा गईं। एक सिलिंडर फटने से हड़कंप मच गया। हालांकि, गनीमत यह रही कि सभी सकुशल निकाल लिए गए।

कोहेफिजा क्षेत्र में कलेक्टोरेट के सामने रहने वाली श्वेता दिनकर एवं रेलवे स्टेशन के पास सागर निवासी शिवांश की मंगलवार को सगाई थी।

शिवांश, उसका परिवार व रिश्तेदार शाम 6.30 बजे होटल में पहुंचे। श्वेता के परिजनों ने उनके लिए होटल की तीसरी मंजिल पर व्यवस्था की थी, जबकि पहली मंजिल पर सगाई का कार्यक्रम था। इसी दौरान दूसरी मंजिल पर कोई गैस चूल्हे पर चाय बनाने लगा तभी नली लीकेज हुई और उसमें आग लग गई। इसके बाद पास ही रखे फ्रीज, फर्नीचर व पर्दों ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते दूसरी मंजिल आग में घिर गई। साथ ही धुआं तीसरी मंजिल पर पहुंच गया, जिससे मेहमानों का दम घुटने लगा और अफरा-तफरी मच गई। शोर-गुल सुनकर आसपास मौजूद लोग बचाने के लिए दौड़ पड़े।

बेहोश हो गईं थीं महिलाएं:;

धुआं व आग देखकर महिलाएं बेहोश हो गईं जिन्हें पुस्र्षों ने संभाला। खिड़कियों के शीशे फोड़कर धुआं बाहर निकाला गया। हालांकि, आग ऊपर तक पहुंचने के डर से मेहमान सहमे हुए थे और जान बचाने की गुहार लगाने लगे। तभी श्वेता के परिजन, रिश्तेदार व अन्य लोग मदद के लिए आगे आए। उन्होंने तीसरी मंजिल से रस्सी के सहारे मेहमानों को उतारना शुरू किया। करीब 10 बच्चों व महिलाओं को लोगों ने खुद उतार दिया। इसके बाद आई फायर बिग्रेड की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एसडीआरएफ व पुलिसकर्मी भी आग बुझाने की मशक्कत करते रहे।

घर पर हुई सगाई

श्वेता के जीजा पंकज बिसौरिया ने बताया कि होटल में सब कुछ तबाह हो गया। इसलिए श्वेता व शिवांश की सगाई घर से की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ