राजधानी में धीमा चल रहा मेट्रो प्रोजेक्ट, 27 महीने में आधा हुआ कार्य

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राजधानी में धीमा चल रहा मेट्रो प्रोजेक्ट, 27 महीने में आधा हुआ कार्य



राजधानी  में धीमा चल रहा मेट्रो प्रोजेक्ट, 27 महीने में आधा हुआ कार्य


भोपाल।
 राजधानी में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम कितना धीमा चल रहा है इसका अंदाजा नागपुर के उदाहरण से समझा जा सकता है। नागपुर में 34 महीने में 6 किमी के रूट पर मेट्रो का संचालन शुरू हो गया था, जबकि भोपाल में 27 महीने में इतने ही लंबे रूट पर केवल आधे पिलर बन पाए हैं। नवम्बर 2011 में केंद्र सरकार ने जिन शहरों में मेट्रो के संचालन की अनुमति दी थी, उनमें नागपुर और भोपाल दोनों शामिल थे। पिछले साल अगस्त में मेट्रो प्रोजेक्ट की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नागपुर की तर्ज पर प्रोजेक्ट कंपलीट करने की बात कही थी। मेट्रो रूट के पिलर निर्माण के लिए गुरुदेव गुप्त तिराहे से नापतौल दफ्तर तक की सड़क पर 28 दिसंबर से बंद ट्रैफिक 8 फरवरी को सुबह शुरू हो जाएगा। 41 दिन की इस अवधि में यहां दो पिलर का काम कंपलीट हो पाया है। एम्स से सुभाष नगर तक के 6.22 किमी के मेट्रो रूट के सिविल वर्क का काम अक्टूबर 2018 में शुरू हुआ था। इन 27 महीनों में इस रूट पर 112 पिलर बन पाए हैं, जबकि कुल 225 पिलर तैयार होना हैं। पिलर के निर्माण की गति देखें तो औसत एक महीने में 4 पिलर तैयार हुए हैं। इस हिसाब से शेष 113 पिलर पूरे करने के लिए 28 महीने का समय और चाहिए। मेट्रो के इस रूट पर 18 पिलर ऐसे हैं जिनका निर्माण अभी शुरू ही नहीं हुआ है। इनमें से 13 पिलर सुभाष नगर क्रॉसिंग के पास झुग्गीबस्ती की जमीन पर हैं। 3 पिलर एमपी नगर जोन-2 स्थित सज्जाद हुसैन पेट्रोल पंप और दो हबीबगंज क्रॉसिंग पर बनना है। इसकी डेढ़ साल से कवायद चल रही है। सुभाष नगर और एम्स दोनों सिरों पर गर्डर बिछाने का काम जारी है। अब तक करीब 25 गर्डर बिछाए जा चुके हैं। जब तक पिलर पूरे नहीं बनेंगे तब तक गर्डर नहीं बिछेंगे तो आगे काम के बारे में विचार भी नहीं किया जा सकता। इस सिविल वर्क के बाद यहां स्टेशन निर्माण करने, पटरी बिछाने जैसे तमाम काम बाकी हैं, लेकिन इन पर अब तक चर्चा ही नहीं हो रही है। अब कहा जा रहा है कि यह टेंडर अप्रैल में जारी होंगे। इधर, केंद्र सरकार ने मेट्रो रेल कंपनी के लिए राज्यों को पूर्णकालिक एमडी ही नियुक्त करने की शर्त रखी है, लेकिन मप्र में अब भी यूएडीडी के पीएस ही एमडी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ