25 लाख की लॉटरी लगने का आया फोन, लिंक ओपन करते ही मोबाइल हो गया हैक
देवास।
आज कल साइबर के मामले लगातर बढ़ते जा रहे हैं, लोग नए नए हथकंडे अपना रहे है, लॉटरी के नाम फोन कॉल आते है , पैसे के लालच में लोग ठगी के शिकार भी हो जाते हैं।
एक व्यक्ति के पास फोन आया और बोला आपकी 25 लाख की लॉटरी लगी है। यह पैसा आपके खाते में पहुंच जाएगा। टैक्स को लेकर आपको 8 हजार 200 रूपए देना है। हम आपको एक खाता नंबर दे रहे हैं। इस तरह का झांसा देने वाला मैसेज एक युवक के वाट्सअप नंबर आया। युवक ने जैसे ही मोबाइल पर लिंक खोली उसका नंबर बंद हो गया। किसी ने उनके नंबर को हैक कर लिया और उसके नंबर से दूसरे लोगों को लॉटरी वाले मैसेज भेज जा रहे हैं।
मामला मध्यप्रदेश के देवास जिले का लौटरी के नाम पर धोखाधड़ी के प्रयास करने वाले के ऊपर चाणक्यपुरी निवासी आसिफ खान ने शिकायत की है। आसिफ ने मामले में एसपी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। आसिफ ने बताया कि उसके मोबाइल नंबर 7869624966 पर 1 फरवरी को एक नए मोबाइल नंबर से फोन आया था।
इसमें युवक ने कहा कि आपकी 25 लाख की लॉटरी लगी है। आपको टैक्स के रूप में 8 हजार 200 रुपए हमारे बताए खाते में जमा करना है। युवक ने कहा था कि आप किसी अन्य मोबाइल से वीडिय कॉल करें। जिस पर आसिफ ने सीमा सेन के मोबाईल नंबर 7770866298 से मोबाइल नंबर 88229-50045 पर वीडियो कॉलिंग की। तरह तरह से लालच दिए। आसिफ ने लॉटरी लेने से मना कर दिया। जिसके बाद उसके मोबाइल नंबर पर एक लिंक अन्य मोबाईल नंबर 88229-50045 से आई। जैसे ही आसिफ ने लिंक खोली तो एक एप डाउनलोड हो गया। इससे आसिफ का वाट्सअप नंबर बंद हो गया। उसके बाद से वाट्सअप नंबर उपयोग में नहीं आ रहा है। आसिफ ने बताया कि उसके बंद नंबर से उसके परिचितों के पास एक लिंक भेजी जा रही है। आसिफ ने बताया कि जब सामने लॉटरी वाले को फोन लगाया तो उसने कहा कि तुम्हारी मोबइल हैक कर लिया गया है। आसिफ ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ