डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस की आसमान छूती कीमतों के विरोध में कांग्रेस पार्टी का मध्य प्रदेश बंद 20 फरवरी को कांग्रेस अध्यक्ष ने की सहयोग की अपील
सीधी।
केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा मनमाने ढंग से वसूले जा रहे टैक्स के कारण डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। जनता इन बढ़ी हुई कीमतों के कारण बहुत परेशान है और महंगाई बड़ी तेजी के साथ बढ़ रही है। बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदेश कांग्रेश द्वारा 20 फरवरी 2021 को दोपहर 02:00 बजे तक मध्य प्रदेश बंद का आह्वान किया गया है। जिला कांग्रेस कमेटी सीधी के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबा द्वारा इस शांतिपूर्ण आधे दिन के बंद को सफल बनाने हेतु समस्त व्यापारी बंधुओं ,समाजसेवियों अधिवक्तागण ,पत्रकार बंधुओं एवं गणमान्य नागरिकों से अनुरोध किया है कि इस बंद को सफल बनाने में अपना योगदान देने का कष्ट करें। कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री बाबा ने जनता जनार्दन से भी अपील की है कि डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस बेतहाशा मूल्य वृद्धि की वजह से आसमान छूती महंगाई के कारण बढ़ रही आम आदमी की मुसीबतों को सरकार के सामने लाने में सभी संबंधी जन सहयोग करने का कष्ट करें। कांग्रेस अध्यक्ष ने जिले वासियों से विनम्र आग्रह किया है कि दिनांक 20 फरवरी को 2:00 बजे तक आप सब अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें । 2:00 बजे तक बेहद जरूरी ना हो तो अपने निजी वाहन एवं कमर्शियल वाहन को भी ना चलाएं। स्कूल कार्यालय एवं ऑफिस का दोपहर 2:00 बजे तक बहिष्कार करें। अपने घर में रहे और परिवार के साथ अपना समय बिताएं। साथ आए ,महंगाई के विरुद्ध आवाज उठाएं।
0 टिप्पणियाँ