बजट 2021: निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, जानिए वित्तमंत्री के ये बड़े ऐलान
नई दिल्ली:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में देश का आम बजट 2021 पेश कर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट भाषण पढ़ रही हैं। बजट भाषण पढ़ते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि सरकार ने मई में 5 मिनी बजट पेश किए, आत्मनिर्भर पैकेज GDP का 13 फीसदी हिस्सा है। गरीबों के लिए सरकार गरीब कल्याण योजना लेकर आई। लॉकडाउन में PMGKY योजना लेकर लाई गई। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज मिला। यह इस दशक का पहला बजट है।
कोरोना संकट काल में अर्थव्यवस्था की रुकी रफ्तार को फिर से बढ़ाने के लिए इस बजट पर हर किसी की नजरें हैं
बजट के कुछ लाइव अपडते:-
-75 साल से ऊपर वालों को नहीं देना होगा कोई टैक्स
- आजादी के 75वें साल में हमें कुछ छूट देनी चाहिए जो 75 साल या इससे बड़े हैं।
-2021-22 में वित्तीय घाटा 6.8% का अनुमान
-जनगणना डिजिटली की जाएगी, डिजिटल पेमेंट पर 1500 करोड़ का इंसेटिव
-न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड इस बार PSLV-CS51 को करेगा लॉन्च
डिजिटल पेमेंट के लिए 1500 करोड़ का ऐलान
-100 नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे
-लेह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाएंगे
आदिवासी इलाके में एकलव्य स्कूल खुलेंगे
-758 एकलव्य स्कूल खोले जाएंगे
-अनुसूचित जाति के 4 करोड़ विद्यार्थियों के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का ऐलान
-हायर एजुकेशन कमीशन का गठन जल्द
-उच्च शिक्षा के लिए कमीशन बनाया जाएगा
-एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का ऐलान, देश में बनेंगे 5 बड़े फिशिंग हब
-दाल की खरीदारी में 40 गुना इजाफा। इस साल 10 हजार 500 करोड़ रुपए की करेंगे खरीदारी
-ऑपरेशन ग्रीन स्कीम का ऐलान
किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य, लागत से डेढ़ गुणा से ज्यादा MSP दी गई
-विनिवेश को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, आत्मनिर्भर भारत के तरह PSU में विनिवेश
विनिवेश कानून में होगा संशोधन, अगले साल कई PSU में विनिवेश
बीमा क्षेत्र में सरकार का बड़ा फैसला, FDI को बढ़ाकर किया गया 74 फीसदी
-डूबे कर्जों को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, बनेगी मैनेजमेंट कमेटी
-जम्मू-कश्मीर में गैस पाइपलाइन योजना का ऐलान शुरुआत।
-पांच सौ शहरों में अपशिष्ट प्रबंध के लिए अमृत शहर योजना के तहत 2.87 लाख करोड़ रुपए।
- प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना के लिए 64,180 करोड़ रुपए।
- गरीब कल्याण योजना और आत्मनिर्भर पेकैज के जरिए निर्धनतम लोगों तक संसाधन पहुंचाएं: सीतारमण
- मिशन पोषण 2.0 की घोषणा।
- बजट में पश्चिम बंगाल के लिए 25000 करोड़ रुपए की लागत से 675 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की घोषणा।
- सड़क परिवहन मंत्रालय के लिए 118101 करोड रुपए अतिरिक्त का प्रावधान।
- डीएफआई स्थापित करने के लिए विधेयक पेश होगा।
- तीन साल में सात टेक्सटाइल पार्क बनाये जाएंगे।
- वायु प्रदूषण की समस्या का समाधान होगा ।
- जल जीवन मिशन (शहरी) की होगी शुरुआत।
आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान:-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान किया है। इसके लिए 64,180 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसी के साथ सरकार की ओर से WHO के स्थानीय मिशन को भारत में लॉन्च किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाया जाएगा। निर्मला सीतारमण की ओर से कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का ऐलान किया गया। वित्त मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट को 137 फीसदी तक बढ़ाया गया है।
वर्क फ्रॉम होम के लिए टैक्स बेनिफिट:-
कोरोना वायरस महामारी के कारण अधिकांश कर्मचारी अब घर से काम कर रहे हैं. इसलिए उन्हें टेबल, कुर्सी कंप्यूटर उपकरण, डेटा कार्ड आदि खरीदने का खर्च उठाना पड़ा है. किसी कर्मचारी की ओर किए गए ऐसे खर्चों पर कोई टैक्स बेनिफिट नहीं नहीं मिलता है. ऐसे कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए किए गए खर्च के लिए टैक्स बेनिफिट देने की जरूरत है.
0 टिप्पणियाँ