इंडियन आर्मी भर्ती 2021: भारतीय सेना में 10 वी 12 वी पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका,जल्द करें आवेदन
नई दिल्ली।
भारतीय सेना में जाकर देश सेवा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय सेना की तरफ से देशभर के विभिन्न राज्यों में भर्ती रैली आयोजित की जा रही है. जिसमें भाग लेकर युवा इंडियन आर्मी में जा सकते हैं।
मध्यप्रदेश में इंडियन आर्मी भर्ती:-
मध्य प्रदेश के आगर-मालवा, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, देवास, धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर और उज्जैन जिले में आयोजित की जाएगी. ऑफिशियल वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ये भर्ती रैली 20 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की जाएगी।
हिमांचल प्रदेश :-
इंडियन आर्मी की तरफ से हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना में रैली आयोजित की जा रही है. यह रैली 1 मार्च 2021 को ऊना के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 13 फरवरी 2021 है.
वहीं, विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए शिमला में रैली आयोजित की जाएगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ