क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागा छेड़छाड़ करने वाला आरोपी, 2 पुलिसकर्मी निलंबित
सीधी।
क्वॉरेंटाइन सेंटर में इलाज करा रहा नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी बुधवार की रात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला इससे अफसरों में हड़कंप मच गया। पूरे दिन पुलिसकर्मी फरार आरोपी की पतासाजी में जूटे रहे उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
जानकारी के अनुसार 1 फरवरी को अपराध क्रमांक 63/20 धारा 354 ,341,324 7/8 पॉक्सो एक्ट को चुरहट पुलिस द्वारा पकड़ा गया था जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद कोरोना परीक्षण कराया गया जहां वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसकी वजह से क्वॉरेंटाइन में भर्ती करा दिया गया, जिसकी सुरक्षा के लिए एएसआई चंद्रमणि पांडे आर. अजीत वर्मा संतोष कोल पुष्पेंद्र मिश्रा एवं मुन्नालाल अन्य आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई थी। 3 फरवरी की रात 9:30 बजे आरोपी द्वारा खाना खाने की बात कही गई तब ड्यूटी में मौजूद आरक्षकों द्वारा कहां गया जी ठीक है दाहिने हाथ में हथकड़ी नहीं लगी है उस हाथ से खाना खा लो तब आरोपी द्वारा कहा गया कि पीने के लिए पानी ला दो तब ड्यूटी में मौजूद आरक्षक पानी लेने चला गया लगभग 2 मिनट बाद लौटकर आया तो आरोपी बिस्तर पर नहीं था। सभी जगह चेक किया गया तो हथकड़ी लॉक रखी थी एवं हाल की एक खिड़की टूटी हुई थी। इसकी जानकारी तत्काल कंट्रोल रूम को दी गई, पुलिस अभिरक्षा से आरोपी के भागने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस अफसरों ने तत्काल आरोपी की पतासाजी करने के निर्देश दिए लेकिन खबर लिखे जाने तक आरोपी का पता नहीं चल सका था। वहीं पुलिस कप्तान पंकज कुमावत के द्वारा लापरवाही पर ड्यूटी में तैनात 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ