मझौली में बृहद रोजगार मेले का आयोजन 19 फरवरी को,कार्य संपादित नहीं तो होगी कार्यवाही-द्विवेदी
मझौली।
मझौली जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसएन दुवेदी आयोजित कार्यक्रमो को पंचायत कर्मियों द्वारा नजरअंदाज किए जाने से शक्ति बरतते हुए 19 फरवरी 2021 को जनपद पंचायत मझौली के ग्राम पंचायत टिकरी में आयोजित होने वाले बृहद रोजगार मेले के संबंध में कई दिवस पूर्व 1 फरवरी 2021 को पंचायत कर्मियों के साथ पीसीओ उपयंत्री आदि को कार्यालयीन पत्र के माध्यम से निर्देशत किया गया हैं कि यदि कार्य समय रहते संपादित नहीं किया गया तो कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा बैठक दिनांक 30 जनवरी 2021 के निर्देशानुसार समस्त ग्राम पंचायत सचिव /रोजगार सहायक तथा जनपद पंचायत के सभी पीसीओ एवं उपयंत्री यों को पत्र जारी कर निर्देश दिए गए हैं कि 19 फरवरी 2021 को बृहद रोजगार मेले का आयोजन मझौली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत टिकरी में आयोजित किया जा रहा है जहां पर सेक्टर की नामी कंपनियां बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की उद्देश्य उपस्थित हो रहे हैं। ग्राम पंचायतों के बेरोजगारों को अधिक से अधिक रोजगार दिलाए जाने के उद्देश्य से आठवीं पास या इससे अधिक योग्यता धारियों का सर्वे कर सर्वे रजिस्टर में अंकित किया जाए तथा मेले में उपस्थित होने के लिए व्यक्तिगत सूचना पत्र जारी किया जाए यह कार्य 12 फरवरी 2021 के पूर्व संपादित कर सर्वे रजिस्टर की एक प्रति जनपद पंचायत कार्यालय मझौली में जनपद कर्मचारी अरविंद तिवारी को 12 फरवरी तक उपलब्ध करा दिया जाए उक्त कार की मानिटरिंग पीसीओ द्वारा प्रतिदिन किया जाए तथा कार्य संपादित न करने वाले सचिव/ रोजगार सहायकों के प्रतिवेदन जनपद कार्यालय को प्रस्तुत किया जाए ताकि कार्य में लापरवाही बरतने वाले सचिव रोजगार सहायक के खिलाफ कार्यवाही की जा सके।
0 टिप्पणियाँ