महीनों बीतने के बाद भी नहीं लिया गया संज्ञान :लक्ष्मण वाग रीवा की 150 एकड़ जमीन पर भूमाफियों की गिद्ध नजर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महीनों बीतने के बाद भी नहीं लिया गया संज्ञान :लक्ष्मण वाग रीवा की 150 एकड़ जमीन पर भूमाफियों की गिद्ध नजर



महीनों बीतने के बाद भी नहीं लिया गया संज्ञान :लक्ष्मण वाग रीवा की 150 एकड़ जमीन पर भूमाफियों की गिद्ध नजर 


 प्रदेश सरकार एवं रीवा कलेक्टर के पत्र को जिला प्रशासन नहीं दे रहा तवज्जो

सीधी।
 जिले के मझौली एवं कुशमी तहसील अंतर्गत लक्ष्मण बाग रीवा की स्थापित राम मंदिर  सोनबर्षा एवं मड़वास कि लगभग  165 एकड़ है जो कि लक्ष्मण वाग रीवा के नाम से है जिसके प्रशासक कलेक्टर रीवा हैं एवं सचिव कलेक्टर सीधी हैं, उक्त जमीन में से 100 एकड़ से अधिक जमीन अतिक्रमण के चपेट में है , अतिक्रमण मुक्त के लिए प्रशासक रीवा कलेक्टर के द्वारा सीधी जिला प्रशासन को लगातार पत्रचार किया जा रहा है लेकिन जिला प्रशासन सीधी के द्वारा तवज्जो नहीं दिया जा रहा  है अतिक्रमण के मामले को लेकर समाचार पत्रों के माध्यम से लगातार जिम्मेदारों को समय पर अवगत कराया जा रहा है लेकिन प्रशासक रीवा कलेक्टर ने संज्ञान में लेते हुए जिला कलेक्टर सीधी को पत्र लिखा एवं खंड प्रशासन मझौली को अतिक्रमण हटाने संबंधी लेख किया गया है महीनों वीत चुके लेकिन भाजपा के युवा नेता के दखलंदाजी के वजह से प्रशासन मंदिर की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने में नाकाम साबित हो रहा है एवं इधर भू माफियाओं के इशारे पर मंदिर की भूमि पर लगातार अतिक्रमण का खेल जारी है ।

  मंदिर के नाम पर मझौली एवं कुसमी तहसील अंतर्गत डेढ़  सैकड़ा से अधिक जमीन:-

मड़वास एवं सोनवर्षा  मंदिर करीब 165 एकड़ की भूमि स्वामी है उक्त जमीन मझौली तहसील अंतर्गत मड़वास ,सोनबर्षा, अकला,अमहिया,नदहा में स्थित है तथा कुसमी तहसील अंतर्गत वस्तुआ एवं पोंडी में स्थित है जो कि अधिकतर अतिक्रमण के चपेट में है एवं लगातार अतिक्रमण जारी है लेकिन लक्ष्मण वाग रीवा की जमीन को प्रशासक  के आदेशों के वाद भी जिला प्रशासन एवं खण्ड प्रशासन कार्यवाही करनें से वचता नजर आ रहा है एवं युवा नेता के संरक्षण में पल रहे छोटभैये नेताओं के मुख से दवी जुवानों से कहा जाता है कि अतिक्रमण हटानें के नाम पर खाना पूर्ति के वजाय कुछ नहीं होनें वाला है अव देखना वडा दिलचष्प होगा कि प्रदेश सरकार के द्वारा भूमाफियाओं के खिलाफ कमरतोड़ कार्यवाही पर जिला कलेक्टर सीधी के द्वारा मंदिर की जमीन अतिक्रमण मुक्त करायी जायेगी या फिर माफियाओं के इसारे पर सह एवं मात का खेल जारी रहेगा।


इनका कहना है👇👇

(1)आपके द्वारा लक्ष्मण वाग सीधी में राम मंदिर मड़वास एवं सोनवर्षा की जमीनें अतिक्रमण की चपेट की सूचना मिली है तत्काल जांच कराकर अतिक्रमण मुक्त करवानें की कार्यवाई करता हूं

इलैया राजा टी 
प्रशासक लक्ष्मण वाग कलेक्टर रीवा

(2)मंदिर के जमीनों के लिए मैनें समिति का गठन करवाया है जो समस्याएं आ रही हैं एवं अतिक्रमण भी किया है अतिक्रमणमुक्त के लिए अभियान चलाकर जमीन खाली करा ली जायेगी

आनंद शिंह राजावत
 एस.डी.एम मझौली
(3)लक्ष्मणवाग रीवा की जमीनों में लगभग100एकड़ में भूमाफियाओं का कव्जा है जो सीधी में स्थित है युवा एकता मंच की टीम कलेक्टर रीवा से मिलकर अतिक्रमण मुक्त करनें के लिए अभियान चलाएगी।

सचिन शर्मा (सूर्या)
 संरक्षक युवा एकता मंच रीवा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ