खरीदी बंद होने के 15 दिवस बाद भी गोदाम में पहुंच रही धान,उच्च अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खरीदी बंद होने के 15 दिवस बाद भी गोदाम में पहुंच रही धान,उच्च अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध



खरीदी बंद होने के 15 दिवस बाद भी गोदाम में पहुंच रही धान,उच्च अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध


 मझौली।
 एक ओर जहां धान खरीदी केंद्र में खरीदी केंद्र प्रभारी व गोदाम प्रभारियों के मिलीभगत से किसानों का जमकर शोषण किया गया है तथा परेशान कर खरीदी केंद्र में डेरा जमाए व्यापारियों के हाथे धान बेचने को मजबूर किया गया है वहीं अब खरीदी बंद होने के 15 दिवस बाद भी बगैर खरीदी रद्दी धान गोदामों में पहुंच रही है तथा सीधे लाट जहां मशीन से सिली पर्ची लगी जांच उपरांत बोरिया रखी जाती है वहां हाथ से सिली बिना पर्ची लगी बोरिया उतरवाई जा रहे हैं जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों तक के हाथ होने से नकारा नहीं जा सकता। मामला मझौली उपखंड अंतर्गत संचालित ठोंगा गोदाम एवं ठोगा गल्ला मंडी प्रांगण में रखाई जा रही धान का है जहां 30 जनवरी को टैक्टर एवं पिकप वाहन में लगभग 200 बोरी हाथ से सिली बिना खरीदी पर्ची की धान गोदाम में पहुंची थी जो गोदामों का जायजा लेने पहुंची मीडिया के नजरों से बच नहीं सकी जिसकी सूचना मीडिया द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तथा कुछ अधिकारी वहां पर पहुंचे भी गए किंतु समाचार लिखे जाने तक गोदाम में पहुंची धान एवं वाहन पर क्या कार्यवाही की गई अधिकारी से मुलाकात ना होने के कारण पता नहीं चल पाया है जो अधिकारी यहां पर पहुंचे थे उनके द्वारा गैर जिम्मेदारा बयान देते हुए पल्ला झाड़ते दिखे । इतना ही नहीं गोदाम के अंदर अत्यंत घटिया किस्म की धान जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता था की खलिहान में किसानों द्वारा छोड़े गए खाखरा बदरा है थ्रेसर लगाकर धूल उड़ाया जा रहा था।बता दें कि विगत दिनों शिकायत मिली थी कि गोदाम में रखाई जा रही अमानत धान को लेकर गोदाम प्रभारियों एवं नियुक्त सर्वेयरों में मतभेद उत्पन्न हुआ था जिसमें सर्व यारों द्वारा गोदाम प्रभारी पर दबाव बनाने का आरोप लगाया गया था जिसकी तहकीकात करने 30 जनवरी दिन शनिवार को मीडिया की टीम वहां पहुंची थी जिस का नजारा देखकर वह चक्की रह गई।

सर्वेयर थे नदारद-----

 जिस दौरान मीडिया द्वारा गोदामों में कवरेज किया जा रहा था उस समय सर्वेयर की गैरमौजूदगी में हाथ से सिली हुई बगैर समिति की खरीदी ट्रैक्टर से पहुंची धाम गोदाम चौकीदार के द्वारा सीधे लाट पर उतरवाई जा रही थी सूचना के बाद पहुंचे गोदाम प्रभारी द्वारा बोला गया कि हम कोई कार्यवाही नहीं करेंगे आप लोग जो करवाना है करवाइए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ